8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mutual Fund: रिटायरमेंट के लिए जुटाना चाहते हैं फंड, तो एसआईपी में है ये 5 बेस्ट स्कीम

    Mutual Fund: लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों ने काफी हाई रिटर्न दिया है। इस तरह की स्कीमें आपके रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड बनाने में मददगार साबित होती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Aug 24, 2021

Mutual Fund Investment

नई दिल्ली। लाइफ में रिटायरमेंट प्लानिंग सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। अगर आपने रिटायरमेंट के बाद के लिए प्लान तैयार नहीं किया है तो तत्काल निवेश की शुरुआत कर दें। वर्तमान में कई ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स हैं जो किसी भी व्यक्ति की रिटायरमेंट प्लानिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहज ही उपलब्ध हैं। इन प्रोडक्ट्स के तहत आपको रिटायरमेंट के समय एकमुश्त रकम और एक समय के लिए Annuity भी मिलती है, जिसका लाभ रिटायरमेंट के बाद बेहतर जीवन जीने के लिए उठा सकते हैं।

ये हैं 5 बेस्ट स्कीम

1. टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स प्रोग्रेसिव प्लान

टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स फंड प्रोग्रेसिव प्लान ( Tata Retirement Savings Progressive Plan ) का पिछले एक साल में रिटर्न 39.79 फीसदी है। इसका औसत वार्षिक रिटर्न 17.02 फीसदी है। हर दो साल में इस प्लान ने निवेशकों की ओर से लगाए पैसे को चौगुना कर दिया है। फंड ने फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, सर्विस और एफएमसीजी क्षेत्रों में अधिक निवेश किया है।आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक फंड की टॉप पांच होल्डिंग्स में से हैं।

Read More: Share Market: बेंगलूरु की कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 साल में दिया 150% का रिटर्न

2. टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स मोडरेट फंड

टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स फंड मॉडरेट प्लान ( Tata Retirement Savings Moderate Fund ) का पिछले एक साल का रिटर्न 34.14 फीसदी है। अभी तक इसने हर साल औसतन 16.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। भारत सरकार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड फंड की शीर्ष पांच होल्डिंग्स हैं।

3. निप्पॉन इंडिया वेल्थ क्रिएशन स्कीम

निप्पॉन इंडिया रिटायरमेंट फंड - वेल्थ क्रिएशन स्कीम ( Nippon India Retirement Fund - Wealth Creation Scheme ) में डायरेक्ट-ग्रोथ का रिटर्न पिछले वर्ष के दौरान 48.49 प्रतिशत रहा है। औसत वार्षिक रिटर्न 9.34 प्रतिशत है। इसके पास 2169 करोड़ रुपए की एयूएम है।

4. एचडीएफसी हाइब्रिड इक्विटी प्लान

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड - हाइब्रिड इक्विटी प्लान ( HDFC Retirement Savings Fund - Hybrid Equity Plan ) में 1 साल का रिटर्न 42.98 प्रतिशत है। औसत वार्षिक रिटर्न 19.13 प्रतिशत रहा है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज इस फंड की टॉप पांच होल्डिंग्स में हैं। फंड ने 66.08 प्रतिशत पैसा शेयरों और बाकी 15.85 फीसदी डेब्ट में लगा रखा है।

Read More: Post Office Savings Account: अगर कर दी छोटी सी ये गलती तो नहीं मिलेगा ब्याज

5. एचडीएफसी इक्विटी प्लान

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ( HDFC Retirement Savings Fund - Equity Plan ) का ग्रोथ पिछले एक साल का रिटर्न 60.08 फीसदी है। हर साल औसतन 21.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ये फंड फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, केमिकल, इंजीनियरिंग और सर्विस सेक्टर में अधिक निवेश करता है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन वो शेयर हैं, जिनमें इसने सबसे अधिक निवेश किया हुआ है।