script'Har Ghar SIP' initiative is turning dream of earning money into reali | पैसा कमाने के सपने को हकीकत में बदल रही है ’हर घर एसआईपी’ पहल | Patrika News

पैसा कमाने के सपने को हकीकत में बदल रही है ’हर घर एसआईपी’ पहल

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2023 05:13:40 pm

आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए ’हर घर एसआईपी’ पहल शुरू की

पैसा कमाने के सपने को हकीकत में बदल रही है ’हर घर एसआईपी’ पहल

आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए ’हर घर एसआईपी’ पहल शुरू की है, ताकि वे लंबी अवधि में पैसा कमाने के अपने सपने को हकीकत में बदल सकें। फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितने बड़े हैं या कितने छोटे। आदित्य बिरला सन लाइफ ने देशभर में इस कार्यक्रम को शुरू किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.