जयपुरPublished: Jun 30, 2023 05:13:40 pm
Narendra Singh Solanki
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए ’हर घर एसआईपी’ पहल शुरू की
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए ’हर घर एसआईपी’ पहल शुरू की है, ताकि वे लंबी अवधि में पैसा कमाने के अपने सपने को हकीकत में बदल सकें। फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितने बड़े हैं या कितने छोटे। आदित्य बिरला सन लाइफ ने देशभर में इस कार्यक्रम को शुरू किया है।