
1 मार्च से र्इ-रिफंड करेगा आयकर विभाग, केवल पैन से लिंक हुए खातों में ही आएगा पैसा
नर्इ दिल्ली। आगामी एक मार्च 2019 से आयकर विभाग आपके खाते में र्इ-रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर देगी। र्इ-रिफंड शुरू करने से पहले ही आयकर विभाग ने इस बात की जानकारी दे दी है रिफंड केवल उन्हीं खातों में किए जाएंगे जो पहले ही पैन नंबर से लिंक किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, आपको अपना बैंक खाता आयकर विभाग के इ-फाइलिंग पोर्टल पर वेरिफाइ करना होगा ताकि आपके ही खाते में पैसे रिफंड हों।
आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि रिफंड केवल उन्हीं खातों में किए जाएंगे जो पहले से ही पैन नंबर से लिंक किए जा चुके हैं। यदि आपका बैंक खाता पैन से लिंक नहीं है तो रिफंड पाने के लिए आपको अपने बैंक को इसके बारे में जानकारी देनी होगी। यदि आपका बैंक इ-फाइलिंग पोर्टल इंटिग्रेटेड है तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से सीधे तौर पर वेरिफाइ भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ यदि आपका बैंक इ-फाइलिंग के लिए इंटीग्रेटेड नहीं तो आप आपके द्वारा दी गर्इ जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स खुद ही इसे वेरिफाइ कर देगा।
अायकर विभाग ने लोगों से अपील किया है कि वे अपने खाते को पैन नंबर से लिंक कर लें। एेसा करने के बाद आपके खाते में सीधे ही टैक्स रिफंड आ जाएगा। एेसे में आइए आज हम आपकाे बताते हैं कि कैसे आप अपने बैंक खाते को अपने पैन नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिाकरिक साइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का पता www.incometaxindiaefiling.gov.in
2. इस साइट पर अापको लाॅग-इन का आॅप्शन दिखेगा जहां आप अपनी जानकरी भरकर लाॅग-इन करें। आपका यूजर आइडी आपका पैन नंबर होगा।
3. जब एक बार यह लाॅग-इन हो जाएगा तो फिर आप प्रोफाइल सेंटिंग में जाकर अपने बैंक अकाउंट को प्रीवैलिडेट करने का विकल्प मिलेगा। इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी। इसके लिए आपको बैंक नंबर, IFSC कोड, मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी की जरूरत होगी। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अापका पैन नंबर, इ-मेल आइडी व मोबाइल नंबर पहले जैसा ही होना चाहिए।
5. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको प्री-वैलिडेट पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे अापका खाता प्रीवैलिडे हो जाएगा।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
26 Feb 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
