
Indigo का 'महाऑफर', मात्र 899 रुपए में कीजिए हवाई सफर, जानें क्या है पूरा ऑफर
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो 899 रुपए में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट पेश करने जा रही है। कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 25 नवंबर 2018 तक टिकट बुक करा सकेंगे। बुक किए गए टिकट पर यात्रा की तारीख 6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक मान्य होगी। ग्राहकों को यात्रा की तारीख से 15 दिन पहले ही टिकट बुक करानी होगी। इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर से नहीं जोड़ा जा सकेगा। 10 लाख सीटें किफायती दरों पर उपलब्ध हैं।
यात्रियों को मिलेंगे ज्यादा विकल्प
कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि यह ‘विंटर सेल’ एयरलाइन के पूरे नेटवर्क के लिए है। इससे यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिल सकेगा। इंडिगो का ये ऑफर केवल एयरलाइन के नेटवर्क में नॉन-स्टॉप उड़ानों पर मान्य है। इस ऑफर में एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी करों पर छूट लागू नहीं होगी। इसके अलावा छूट ग्रुप बुकिंग पर भी मान्य नहीं है।
एयर इंडिया ने भी पेश किया फ्लाइट टिकट का ऑफर
वहीं एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने भी 1000 रुपए की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट का ऑफर पेश किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, घरेलू एयरलाइंस ने कैलेंडर वर्ष 2018 के पहले नौ महीनों में 1,027.93 लाख यात्रियों को यात्रा कराई है जो पिछले साल इस अवधि में 849.94 थी।
Updated on:
22 Nov 2018 08:29 am
Published on:
21 Nov 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
