
IRDAI Guideline issued determined to launch Corona Kavach Policy
नई दिल्ली। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ( Insurance Regulatory and Development Authority of India ) की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। इरडा ( IRDAI ) ने साफ कर दिया है कि बीमा कंपनियों को 10 जुलाई तक कम अवधि वाली स्टैंडर्ड कोविड चिकित्सा बीमा पॉलिसी या कोरोना कवच बीमा ( Corona Kavach Policy ) पेश करना होगा। इंश्योरेंस सेक्टर ( Insurance Sector ) को इरडा की ओर से दिए हुए निर्देशों के अनुसार यह पॉलिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े नौ महीने की रखी जा सकती हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इरडा की ओर से किस तरह की गाइडलाइन जारी की गई हैं।
इतने रुपए तक का मिल सकता है पॉलिसी में फायदा
जानकारी के अनुसार स्टैंडर्ड कोरोना बीमा पॉलिसी में लोगों को 50 हजार रुपए से पांच लाख रुपए तक इंश्यारेंस मिल सकता है। इरडा के अनुसाार इंश्योरेंस के इस तरह के प्रोडक्ट्स के नाम कोरोना कवच बीमा होना चाहिए। जिसके बाद कंपनियों की ओर से अपना नाम जोड़ा सकता है। गाइडलाइन के अनूसार प्रोडक्ट्स के लिए सिंगल प्रीमियम पेमेंट करना होगा।
प्रीमियम हो एक जैसा
- गाइडलाइन के अनुसार प्रीमियम पूरे देश में एक समान होने चाहिए।
- सेक्टर या भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से इन बीमा उत्पादों के लिए अलग-अलग प्रीमियम नहीं हो सकते हैं।
- बीमा प्रोडक्ट्स में कोरोना के इलाज के साथ ही किसी अन्य पुरानी अथवा नयी बीमारी के इलाज का खर्च भी शामिल होना चाहिए।
- अस्पताल में भर्ती होने, घर पर ही इलाज कराने, आयुष से उपचार करने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को कवर मिलेगा।
- सामान्य व स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह के उत्पाद 10 जुलाई 2020 से पहले उपलब्ध हो जाएं।
Updated on:
28 Jun 2020 02:33 pm
Published on:
28 Jun 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
