
Know About Canara Bank FD Interest Rates, MCLR Rates and more
नई दिल्ली। केनरा बैंक ( Canara Bank ) के ग्राहकों के लिए अहम खबर है। बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों ( Canara Bank FD Interest Rate ) में जहां बदलाव किया है, वहीं दूसरी ओर बैंक की एमसीएलआर की दरों ( Canara Bank MCLR Rates ) की गिरावट कर सभी के लोन में भी राहत देने की कोशिश की है। हाल ही में बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बैंक को लाभ हुआ है। आपको बता दें कि इसी बैंक में सिंडीकेट बैंक ( Syndicate Bank ) का भी विलय हुआ है।
एफडी ब्याज दरों में बदलाव
- केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में संशोधन आज से लागू हो गया है।
- बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है।
- 7-45 दिनों की मैच्योरिटी पीरिडय के टर्म डिपॉजिट पर केनरा बैंक 3 फीसदी ब्याज देगा।
- 46-90 दिनों की मैच्योरिटी पीरिडय के टर्म डिपॉजिट पर बैंक 4 फीसदी ब्याज देगा।
- 91 दिन से 179 दिन की मैच्योरिटी पीरिडय के टर्म डिपॉजिट पर बैंक 4.05 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 180 दिन से 1 वर्ष से कम मैच्योरिटी पीरियड वाले एफडी पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज देगा।
लोन की ब्याज दरों को किया कम
केनरा बैंक ने विभिन्न लोन अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स में 0.30 फीसदी तक की कटौती करते हुए ब्याज दरों को कम कर दिया है। यह नई दरें 7 अगस्त से लागू हो चुकी हैं। बैंक के अनुसार ओवरनाइट ओर एक माह की अवधि के लिए लोन पर एमसीएलआर को 0.2 फीसदी कम कर 7-7 फीसदी कर दिया गया हैै। तीन माह के कर्ज पर 7.15 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 6 महीने के कर्ज पर 7.40 फीसदी ब्याज दर कर दी गई है। एक साल से अधिक के कर्ज पर 7.45 फीसदी की दर से ब्याज वसूलेगा।
बैंक को हुआ मुनाफा
बैंक की ओर से पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए गए थे। बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 23.5 फीसदी की बढ़त के साथ 406.24 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले समान अवधि में बैंक को 329.07 करोड़ रुपए शुद्घ लाभ हुआ था। आपको बता दें कि केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हुआ है। यह विलय एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आ गया।
Updated on:
10 Aug 2020 11:23 am
Published on:
10 Aug 2020 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
