
LIC will close 19 policies a day before budget 2020
नई दिल्ली। जहां सरकार बजट 2020 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं उससे एक दिन पहले देश के लोगों को बड़ा झटका लगने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी की 19 बीमा पॉलिसी बंद हो रही हैं। यह सभी पॉलिसी बजट से एक दिन पहले 31 जनवरी को बंद हो जाएंगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने लिंक्ड और नॉन लिक्ड जीवन बीमा पॉलिसी को लेकर नई गाइडलाइंस तैयार की हैं। इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से साफ कर दिया है कि अब वो अपनी पॉलिसी नई गाइडलाइंस के साथ तैयार करना शुरू करें। जिसके तहत बीमा कंपनियों को अपनी पुरानी गाइडलाइन के तहत तैयार पॉलिसी को बंद करना पड़ रहा है।
31 जनवरी से बंद होंगी 19 पॉलिसी
जानकारी के अनुसार नई गाइडलाइंस सामने आने के बाद लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को अपनी 19 पॉलिसी को बंद करना पड़ रहा है। जिसमें नॉन लिंक्ड और यूनिट लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार एलआईसी की ओर से अपने सभी एजेंट्स को 31 जनवरी 2020 से बंद होने वाली बीमा पॉलिसी की सूची जारी कर दी है। कोई भी एलआईसी एजेंट 31 जनवरी के बाद इन पॉलिसी की बिक्री नहीं कर सकेगा। अगर कोई एजेंट इन पॉलिसी को 31 जनवरी तक बेच देता है तो ग्राहकों को इनके लाभ पहले की तरह मिलते रहेंगे। नई गाइडलाइंस लागू के बावजूद पुरानी पॉलिसियों के प्रीमियम और बेनेफिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एक फरवरी को लागू होंगी नई गाइडलाइन
प्राप्त जानकारी के अनुसार इरडा ने 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि नई गाइडलाइंस को लागू करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी। अब नई गाइडलाइंस 1 फरवरी 2020 से लागू हो जाएंगी। पहले नई गाइडलाइंस 1 दिसंबर 2019 से लागू होनी थी। बीमा कंपनियां 29 फरवरी 2020 के बाद नए बीमा उत्पाद लांच कर सकती हैं।
ये पॉलिसी होने जा रही हैं पूरी तरह से बंद
1.नॉन लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी
- प्लान नंबर 814: न्यू एंडोमेंट प्लान
- प्लान नंबर 815: न्यू जीवन आनंद
- प्लान नंबर 817: सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
- प्लान नंबर 820: नई मनी बैक योजना
- प्लान नंबर 822: अनमोल जीवन 2
- प्लान नंबर 830: लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
- प्लान नंबर 832: न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान
- प्लान नंबर 833: जीवन लक्ष्य
- प्लान नंबर 834: जीवन तरुण
- प्लान नंबर 836: जीवन लाभ
- प्लान नंबर 839: भाग्य लक्ष्मी
- प्लान नंबर 840: न्यू जीवन मंगल
- प्लान नंबर 843: आधार स्तंभ
- प्लान नंबर 844: आधार शिल्प
- प्लान नंबर 845: जीवन उमंग
- प्लान नंबर 847: जीवन शिरोमणि
- प्लान नंबर 848: बीमा श्री
- प्लान नंबर 851: माइक्रो बचत
2. यूनिट लिंक्ड इंडीविजुअल पॉलिसी
- प्लान नंबर 835: न्यू एंडोमेंट प्लस
Updated on:
27 Jan 2020 01:50 pm
Published on:
27 Jan 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
