
LICHFL big relief on home loan, know how low interest rate
नई दिल्ली। जहां एक ओर सरकारी और प्राइवेट बैंक की ओर से होम लोन की ब्याज दरों ( Home Loan Interest Rate ) को कम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ( LIC Housing Finance Limited ) की ओर से भी राहत दी गई है। एलआईसीएचएफएल ( LICHFL ) की ओर से होम लोन ( Home Loan ) पर दोहरी राहत देते कहा है कि अब जिन लोगों को सिबिल स्कोर ( Cibil Score ) 700 तक होगा उन्हें एलआईसीएचएफएल की ओर से 50 लाख रुपए तक लोन पर 6.90 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले मार्च के महीने में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से यह 7.50 फीसदी और 800 सिबिल रखा था।
एलआईसीएचएफएल ने 6.90 फीसदी की होम लोन की दरें
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि 700 या इससे ज्यादा का स्कोर रखने वालों को 50 लाख रुपए तक के होम लोन पर 6.90 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। वहीं 80 लाख रुपए के तक लोन पर लोगों को 7 फीसदी का ब्याज देना होगा। एलआईसीएचएफएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार कंपनी के होम लोन पर ब्याज दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, इसलिए ग्राहकों को कर्ज पर मासिक किस्त का भुगतान भी कम हो जाएगा।
रियल सेक्टर में बढ़ेगी डिमांड
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर में डिमांड काफी कम हो गई हैै। लोगों की आमदनी कम होने के कारण मकान नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने ब्याज दरों को कम कर रियल एस्टेट सेक्टर में मांग बढ़ाने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने सिबिल में 800 अंक अथवा इससे अधिक स्कोर रखने वाले मकान खरीदने वाले नए ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया था।
Updated on:
23 Jul 2020 04:14 pm
Published on:
23 Jul 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
