
अब 5 किलो के गैस सिलेंडर पर भी मिलेगी सब्सिडी, ये है सरकार की नई योजना
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए हैं। लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग अपने एलपीजी सिलेंडरों को भरवा नहीं रहे हैं। इस दिक्कत को देखते हुए सरकार ने पोर्टेबल स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अपने 14 किलो के सिलेंडर को जमा करके 5 किलो का सिलेंडर ले सकते हैं। खास बात यह है कि सरकार की ओर से 5 किलो का सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना के अनुसार, 14 किलो के जहां 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलती है, वहीं 5 किलो के 34 सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाएगी। दोनों सिलेंडरों में एक ही रेगुलटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
सरकार की ओर से लागू की गई पोर्टेबल स्कीम का लोग फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। इसका कारण यह है कि लोग सब्सिडी को लेकर आशंकित हैं। अब लोगों को जागरुक करने के लिए गैस एंजेसियों की ओर से गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों को बताया जा रहा है कि 14 किलो का सिलेंडर जमा करके 5 किलो का सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इस दौरान लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है।
1 दिसंबर से पहले करा लें केवाईसी
सरकारी गैस वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं ने गैस सब्सिडी छोड़ दी है उनको भी एक दिसंबर से पहले अपना केवाईसी कराना होगा। यदि सब्सिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताआ केवाईसी नहीं करा पाते हैं तो उन्हें एक दिसंबर से गैस का सिलेंडर नहीं मिलेगा।
Published on:
13 Nov 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
