
National Pension Scheme
नई दिल्ली। ईपीएफओ, इरडा और देश की तमाम संस्थाओं की ओर राहत देने के बाद अब पीएफआरडीए यानी पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी राहत दी गई है। वास्तव में पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने नेशनल पेंशन स्कीम के लाभार्थियों को अपने अकाउंट से आंशिक धनराशि निकालने की इजाजत दे दी है। यह इजाजत इसलिए दी गई है ताकि अगर किसी लाभार्थी या उसके परिवार में कोई कोरोना वायास से पीडि़त हो जाता है तो उसका इलाज कराया जा सके। आपको बता दें कि मौजूदा समय में नेशनल पेंशन स्कीम में करीब 3.50 लाख लाभार्थी हैं, जो इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
पीएफआरडीए ने जारी किया नोटिफिकेशन
पीएफआरडीए ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें नेशनल पेंशन स्कीम के अकाउंट होल्डर्स को कोरोना वायरस से इलाज के लिए आंशिक निकासी की इजाजत दी है। वहीं जरूरत पडऩे पर अकाउंट होल्डर्स, उनके जीवनसाथी, बच्चों, आश्रित माता-पिता के इलाज के लिए परमीशन दी जाएगी। मौजूदा समय में करीब 3.5 करोड़ लोगों को इस घोषणा का लाभ मिलेगा।
अटल पेंशन योजना के खाताधारकों को नहीं मिलेगा लाभ
वहीं अथॉरिटी की ओर से अपने नोटिफिकेशन साफ कहा गया है कि इस योजना का लाभ अटल पेंशन योजना के खाताधारकों को नहीं दिया जाएगा। अथॉरिटी के अनुसार मौजूदा समय में अटल पेंशन योजना के खाताधारकों के लिए आंशिक निकासी का कोई प्रावधान नहीं है। आपको बता दें कि पीएफआरडीए के आंकड़ों के अनुसार एपीवाई के खाताधारकों की संख्या 2.11 करोड़ है।
Updated on:
11 Apr 2020 01:15 pm
Published on:
11 Apr 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
