
news & Photos rajasthan
गुलाबी नगर के फैशनेबल बच्चों को ग्लैमर के क्षेत्र में प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पिंक कॉन्सेप्ट्स संस्था की ओर से शनिवार को 'इंडिया किड्स फैशन वॉक' के ऑडिशन लिए गए।
सी-स्कीम स्थित मान उपासना प्लाजा स्थित द यलो चिली रेस्टोरेंट में आयोजित इस ऑडिशन में शहर के 5 से 15 आयुवगज़् के करीब 100 बालक-बालिकाओं ने पाटिज़्सिपेट कर इस शो में एंट्री के लिए जजेज के समक्ष अपना टैलेंट शोकेस किया। इंडिया किड्स फैशन वॉक 4 जून 2017 को राजापार्क स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में आयोजित किया जाएगा।
इस फैशन शो में नन्हे बच्चे विभिन्न फैशन डिजाइनसज़् का कलेक्शन पहनकर रैम्प पर कैटवॉक करेंगे। इंडिया किड्स फैशन वॉक के प्रोड्यूसर विकास वमाज़् ने बताया कि ऑडिशन में देश भर से किड्स की एंट्रीज प्राप्त हुई हैं, जिनके लिए विभिन्न शहरों में ऑडिशन का दौर जारी है।
जयपुर में हुए ऑडिशन के दौरान ज्यूरी मेम्बर फैशन डिजाइनर करण विज एवं नितिन केयल, ला फैमिलिया क्लब की फाउंडर अंकिता जैन मेहता, पेंटिंग आटिज़्स्ट एंड फैशन डिजाइनर सुविज्ञ शमाज़्, पिंक कॉन्सेप्ट्स के विकास वमाज़्, अमन वमाज़् ने बच्चों की रैम्प वॉक, सेल्फ प्रजेंटेशन, एटीट्यूड के साथ ही प्रजेंस ऑफ माइंड की परख की। म्यूजिक बीट्स पर बच्चों ने रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी फैशन लाइफ को शोकेस किया,
jaipur/laptop-distribution-to-students-in-rajasthan-2560165.html">
Read: जिन स्टूडेंट्स ने 75% प्लस माक्र्स पाए, उन्हें यहां सरकार दिलवाएगी लैपटॉप, देखें
वहीं क्यूशचन-आंसर राउंड में जजेज के सवालों के जवाब देकर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। ऑडिशन मे सलेक्ट हुए बच्चों के लिए मई के अंतिम सप्ताह में पसज़्नेलिटी डवलपमेंट और गू्रमिंग वकज़्शॉप आयोजित की जाएगी।
Published on:
29 Apr 2017 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
