
शुरू करें टिश्यू पेपर का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
नई दिल्ली। आज के समय में लोगों को लाइफ स्टाइल पहले की तुलना में काफी बदल गया है। लोगों का लाइफ स्टाइल बदलने से काफी चीजों में बदलाव आया है, जिसका साफ असर बाजारों में देखने को मिल रहा है। लाइफ स्टाइल बदलने से पेपर नैपकिन की मांग बढ़ती ही जा रही है। आजकल सभी जगहों पर लोग टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं। घर, ऑफिस, होटल-रेस्त्रां सभी जगहों पर टिश्यू पेपर ने अपनी जगह बना ली है।
इस बिजनेस से कमाए लाखों रुपए
ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जहां हम टिश्यू पेपर का प्रयोग न करते हों। इसके अलावा खास बात यह है कि इसका प्रयोग सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि गांव में भी अब इसका काफी प्रयोग किया जा रहा है। टिश्यू पेपर की मांग बढ़ने के कारण इसके बिजनेस में भी काफी बढ़ोतरी हुई है और आज इस कारोबार ने अपनी अच्छी पैठ बना ली है। अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पेपर नैपकिन का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस बिजनेस को शुरू करने में आप सरकार की भी मदद ले सकते हैं। आज हम आपको इस बिजनेस के बारे में बताते हैं कि आप कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस-
करना होगा इतना निवेश
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 3.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप 3.50 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। इतने पैसे होने के बाद आप किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्कीम के तहत लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको टर्म लोन के तौर पर लगभग 3 लाख 10 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 5.30 लाख रुपए तक मिल जाएगा।
होगी 97.50 लाख रुपए की सेल
इस बिजनेस में आप एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का ही प्रोडक्शन कर सकते हैं। इससे ज्यादा करने के लिए आपको मंजूरी लेने की जरूरत पड़ेगी और उत्पादन के बाद इसको बाजार में 65 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बेचा जा सकता है। अगर आप एक साल में 1.50 लाख किलो पेपर का प्रोडक्शन करते हैं तो 65 रुपए के हिसाब से आपका टर्नओवर लगभग 97.50 लाख रुपए होगा। अगर आप अपने सारे खर्च इसमें से निकाल दें तो आप एक साल में लगभग 10 से 12 लाख रुपए तक बचा सकते हैं।
खर्च होगें इतने रुपए
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीनरी पर लगभग 4.40 लाख रुपए खर्च करने होंगे जोकि सिर्फ एक बार का ही खर्च होगा। वहीं, अघगर रॉ मैटीरियल की बात करें तो 7.13 लाख रुपए उसके लिए भी खर्च होंगे। बाकी अगर अन्य खर्चों की बात करें तो उसमें ट्रांसपोर्ट, कंज्यूमूबल, टेलिफोन, स्टेशनरी, मेंटिनेंस, बिजली आदि मिलाकर पहली बार में आपको लगभग 11 लाख रुपए का निवेश करना होगा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
22 Apr 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
