scriptएक साल की एफडी पर यह बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा मुनाफा, लिस्ट में नहीं है सरकारी बैंक का नाम | These private banks that offer upto 7 percent on 1 year fixed deposits | Patrika News

एक साल की एफडी पर यह बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा मुनाफा, लिस्ट में नहीं है सरकारी बैंक का नाम

locationनई दिल्लीPublished: Oct 11, 2020 07:20:15 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

इंडसइंड बैंक और यस बैंक एक साल के लिए 1 लाख रुपए के निवेश पर देंगे 7 हजार से ज्यादा का मुनाफा
आरबीएल और डीसीबी में 6.50 फीसदी से ज्यादा का है ब्याज, विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक में भी फायदा

These private banks that offer upto 7 percent on 1 year fixed deposits

These private banks that offer upto 7 percent on 1 year fixed deposits

नई दिल्ली। अधिकांश जोखिम से ग्रस्त निवेशक अपने निवेश पोर्टफोलियो में अल्पकालिक लक्ष्यों के लिए फिक्स्ड डिपोजिट को पसंद करते हैं, क्योंकि वे इसे सबसे सुरक्षित एवेन्यू मानते हैं, क्योंकि इसमें रिटर्न का आश्वासन दिया जाता है। अक्सर, जमाकर्ता एफडी में उसी बैंक में निवेश करना पसंद करते हैं, जिसमें वे अपने सेविंग अकाउंट रखते हैं। हालांकि, यह जानना भी महत्वपूर्ण हैं कि ऐसे बैंक हैं जो आपको एफडी में निवेश करने की अनुमति देते हैं, भले ही आप उन बैंकों के साथ बचत खाता नहीं रखते हों। यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने बैंक से पूछताछ करें और फिर निवेश करने का निर्णय लें। पूरे कार्यकाल में फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों को कम करने के साथ, बचतकर्ताओं को कड़ी चोट लगी है।

यह भी पढ़ेंः- चीन के खिलाफ अमरीका समेत इन 7 देशों ने की नई जंग की शुरूआत!

एक साल की एफडी पर यह प्राइवेट बैंक देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज

बैंकों के नामसालाना ब्याज दर (फीसदी में)एक साल में एक लाख होगा कितना ( रुपयों में )
इंडसइंड बैंक71,07,186
यस बैंक71,07,186
आरबीएल बैंक6.851,07,028
डीसीबी बैंक6.501,06,660
बंधन बैंक5.751,05,875

छोटे निजी बैंक देते हैं ज्यादा ब्याज
छोटे निजी बैंक एक साल की एफडी पर 7 फीसदी तक की ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। अग्रणी विदेशी बैंकों की पेशकश की तुलना में एक साल की एफडी पर ये ब्याज दरें अधिक हैं। मिसाल के तौर पर इंडसइंड बैंक और यस बैंक 7 फीसदी ब्याज देते हैं, जबकि आरबीएल बैंक एक साल की एफडी पर 6.85 फीसदी ब्याज देता है। विदेशी बैंक जैसे कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड, डीबीएस बैंक और ड्यूश बैंक अपने एक साल के एफडी पर क्रमश: 6.30 फीसदी, 4.15 फीसदी और 4 फीसदी की पेशकश करते हैं। अग्रणी बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 5.15 फीसदी, 5.10 फीसदी और 5 फीसदी अपने एक साल के एफडी पर देते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक जैसे स्थापित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने एफडी पर समान कार्यकाल के लिए 4.90 फीसदी ब्याज देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- दिसंबर से 24 घंटे जारी रहेगी RTGS सुविधा, इन लोगों को होगा सबसे बड़ा फायदा

एक साल की एफडी पर यह विदेशी बैंक देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज

बैंकों के नामसालाना ब्याज दर (फीसदी में)एक साल में एक लाख होगा कितना ( रुपयों में )
स्टैंडर्ड चार्टेड6.301,06,450
डीबीएस बैंक4.151,04,215
ड्यूश बैंक41,04,060
एचएसबीसी3.251,03,290
सिटी बैंक31,03,034

यह है न्यूनतम राशि
5 लाख रुपए तक की फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश की गारंटी आरबीआई की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन द्वारा दी जाती है। न्यूनतम निवेश राशि बैंकों में भिन्न होती है। निजी बैंकों में निवेश राशि 100 रुपए से 10,000 रुपए तक और विदेशी बैंकों में एक साल की एफडी के लिए 1,000 रुपए से 20,000 रुपए तक है। न्यूनतम निवेश राशि सावधि जमा खाते के प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकती है। सभी एफडी के लिए, त्रैमासिक कंपाउंडिंग को माना जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो