15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खर्च कम करना है तो अपनाएं ये तरीके, होगी भारी बचत

आज हम आपको एेसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे जिन्हें फाॅलो करके आप भी बचत कर सकते हैं।

4 min read
Google source verification
savings

नर्इ दिल्ली। महीने के अंतिम दिनों में आप भी अपने बजट को लेकर पेरशान होते होंगे । उस समय आप जरूर बचत के कर्इ तरीकों के बारे में सोचते होंगे। कर्इ बार तो कुछ तरीकों को अपनाते भी होंगे फिर कुछ दिनों बाद आप उन्हें भूल जाते हैं । यदि अाप भी उन लोगों मे से हैं जो बचत नहीं कर पाते आैर फिर महीने के अंत में पैसों की किल्लत से परेशान होते हैं तो चिंता न करें। आज हम आपको एेसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे जिन्हें फाॅलो करके आप भी बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको पैसों की किल्लत से परेशान नहीं होना पड़ेगा। तो आइए जानते है अाखिर क्या हैं वो तरीके।

अलग-अलग रखें खाते

कर्इ बार एक से अधिक बैंक खातों के मैनेज करना आपके लिए परेशानी बन सकता है लेकिन इससे आपको फायदा भी हो सकता है। आप सेविंग्स आैर इन्वेस्टमेंट के लिए अलग आैर मासिक खर्च के लिए अलग खाते का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आप अपने बजट को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं। इससे यदि किसी एक महीने के दौरान आपके खर्च बढ़ जाते हैं तो इससे दूसरे खाते की सेविंग्स में कोर्इ फर्क नहीं पड़ेगा। इस तरह प्रति माह आप कुछ फिक्स बचत कर सकेंगे।

भरते रहें र्इएमआर्इ

जब एक लंबे समय के लिए र्इएमआर्इ भर रहे होते हैं तो ये आपकी बचत की अादत में शामिल हो जाता है। लेकिन जब एक बार आप सारे लोन चुका देते हैं तो फिर इसके बाद आप क्या करते है| अधिकतर बार आप इसे एक सरप्लस खर्च मानकर कहीं आैर खर्च करने लगते हैं। लेकिन यदि आप इसे अपने बचत के लिए प्रयोग करते हैं तो इससे कुछ दिन बाद आप एक बड़ी रकम खड़ी कर सकते हैं। एेसा करने के लिए आपको अपनी र्इएमआर्इ खत्म होने के कुछ दिन पहले ही प्लान कर लेना चाहिए। उदाहरण के तौर पर देखें तो आप इस रकम को एसआर्इपी या मयूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

इंक्रीमेंट को निवेश में लगाएं

आपकेे द्वारा इंक्रीमेंट का एक बड़ा हिस्सा तो बढ़ती महंगार्इ में खर्च हो जाता होगा। लेकिन यदि आप इसमें भी थोड़े बचत करने में कामयाब होते हैं तो इससे आपको फायदा होने वाला है। आमतौर पर लोगों की आदत होती है कि वो जैसे ही इंक्रीमेंट होता है, वो पहले से ही अपने खर्च के एस्टीमेट बढ़ा लेते हैंं। अगर आप चालाकी से इस खर्च को बचत करने में कामयाब होते हैं तो निश्चित ही इससे आपको फायदा होने वाला है। अपने इंक्रीमेंट के कुछ या अधिकतर हिस्से को आप यदि किसी निवेश में लगाते हैं तो निश्चित ही आप बचत कर सकेंगे।

खर्च करने से पहले सोचें

कर्इ बार हम कुछ एेसी चीजों पर खर्च कर देते हैं जिसकी हमें जरूरत भी नहीं होती है। एेसे में यदि आप भी इस तरह के खर्च के आदि हैं तो जल्द से जल्द आप इस आदत को छोड़ दें। इसके लिए सबसे आसान तरीका ये है कि आप कोर्इ भी खरीदारी करने से पहले आप खुद से सवाल करें की वाकर्इ आपको इस चीज की आवश्यकता है भी। यदि कोर्इ चीज आपको ज्यादा पसंद आती है आैर आप उसे खरीदना ही चाहते हैं तो थोड़े दिन के लिए इंतजार कर सकते हैं। इसके आपको दो फायदे होंगे। पहला ये कि थोड़े दिन के इंतजार करने पर आप तब तक कुछ पैसे इकट्ठा भी कर सकते हैं आैर दूसरा ये कि तब उस सामान के दाम में भी थोड़ी कमी होने के संभावना रहेगी।

इन छोटे तरीकों से करें बड़ी बचत

कर्इ बार हम छोटे-छोटे तरीकों से भारी बचत कर सकते हैं। जैसे आप किसी खास डिनाॅमिनेशन के नोट काे इकट्ठा करने की आदत डालें। या फिर रोज आप कुछ पैसे पिग्गी बैंक में डालें। सबसे ज्यादा खर्च हम वीकेंड में करते हैं। एेसे में आप महीने में एक दो वीकेंड कम से कम खर्च करने के बारे में सोचे। जैस कार पूल करना या फिर घर पर ही परिवार के साथ एंज्वाॅय करना।