scriptरिसर्च और समाज सेवा में है रुचि तो SBI हर महीने देगा 12,000 रुपए, 15 मई तक करें आवेदन | you can earn 12000 rupees per month from SBI know how | Patrika News
कारोबार

रिसर्च और समाज सेवा में है रुचि तो SBI हर महीने देगा 12,000 रुपए, 15 मई तक करें आवेदन

अगर आप रिसर्च और सोशल वर्क करने में दिलचस्‍पी रखते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक आपको हर महीने 12000 रुपए कमाने का मौका दे रहा है।

नई दिल्लीMay 07, 2018 / 06:44 pm

manish ranjan

sbi
नई दिल्ली। अगर आप रिसर्च और सोशल वर्क करने में दिलचस्‍पी रखते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक आपको हर महीने 12000 रुपए कमाने का मौका दे रहा है। लेकिन इसके लिए आपको अपना आवेदन इसी महीने की 15 तारीख तक करना होगा। आप सोच रहे होंगे कि इसके बदले मे काम क्या करना होगा। तो आइए आपको बताते हैं एसबीआई की इस योजना के बारे में…
गर्मी छुट्टियों में ऐसे करें कमाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सोशल वर्क करने वाली SBI फाउंडेशन आपके लिए काम के साथ 12,000 रुपए महीने की कमाई का इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर आई है। इस प्रोग्राम का नाम रिसर्च इंटर्न है। इसके तहत अप्‍लाई करने वालों को रोजगार , डिसएबिलिटी और सोशल रिसर्च के क्षेत्र में एक प्रोजेक्‍ट पर काम करने का मौका मिलेगा। आप इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्‍लाई करने की आखिरी तारीख 15 मई 2018 है। आपको बता दें कि बैंक के साथ ये काम मुंबई मे कर सकते हैं। बैंक ने इंटर्नशिप के लिए लोकशन मुंबई का नरीमन पॉइंट रखा है। आपको नरीमन प्वाइंट शाखा के प्रोजेक्‍ट पर काम करना होगा।
हर महीने ऐसे मिलेगा 12000
भारतीय स्टेट बैंक ने इंटर्नशिप की मियाद दो महीने की रखी है। जिसके लिए आपको हर महीने 12000 रुपए की रकम दी जाएगी। यानी आप दो महीने मे 24000 की कमाई कर सकते हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
बैंक की ओर से इस इंटर्नशिप को पाने के लिए आपके पास मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ ही ह्यूमैनिटी डिग्री होल्‍डर या इसके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। बस आपको समाजिक काम की समझ होनी चाहिए। इसके अलावा आपको टेक्नॉलिजी की समझ होनी चाहिए। साथ ही एक्‍सेल और ग्राफिकल प्रेजेंटेशन के जरिए डाटा एनालिसिस कर सके। इंडिपेंडेंट रूप से काम और प्‍लानिंग कर सके। साथ ही डेडलाइन पूरी करने के लिए वर्कलोड को वरीयता के क्रम में रखने की समझ हो।

Home / Business / रिसर्च और समाज सेवा में है रुचि तो SBI हर महीने देगा 12,000 रुपए, 15 मई तक करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो