8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने गई युवती का पुलिस की कस्टडी से अपहरण

पुलिस ने युवती को जंगल से किया बरामद  

2 min read
Google source verification
live kidnapping

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने गई युवती का पुलिस की कस्टडी से अपहरण

मुजफ्फरनगर. शहर में मंगलवार को फिल्मी स्टाइल में एक युवती को जिला चिकित्सालय से अगवा करने का मामला सामने आया। इस मामले में खास बात ये है कि युवती का अपहरण कई दर्जन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट के बाद किया। अपहर्ता युवती को जबरन लग्जरी कार में डालकर फरार हो गए। यही नहीं जब पुलिस की गाड़ी उनके पीछे लगी तो दर्जनों लोग गाड़ी पर चिपक गए। हालांकि, पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए अपहरण कर ले जाने वाले लोगों की गाड़ी का पीछा किया, जिसके बाद अपहरणकर्ता गाड़ी को नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर ले गए। जहां उन्होंने अपने आप को गिरफ्तार होता देख गाड़ी को वहीं छोड़कर जंगलों के रास्ते फरार हो गए। जिला अस्पताल में युवती के अपहरण का नजारा आस पास खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया। बताया जाता है कि युवती का अपहरण उसके परिजनों द्वारा ही किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने युवती की मां सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव बलीपुरा निवासी एक युवती का अपने ही रिश्तेदारी के रिश्ते में मौसी के लड़के हारुण के साथ प्रेम हो गया था, जिससे वह दोनों 13 अगस्त को घर से फरार हो गए थे। इस दौरान दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। इस संबंध में युवती शहजादी के परिजनों ने मीरापुर थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसके बाद युवक व युवती अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गई थी। हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर पुलिस को युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिए थे, कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस जब युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची तो कुछ लोगों ने युवती को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला बोल दिया। इन लोगों ने वहां मौजूद लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की। जिसके बाद कस्टडी से युवती को जबरन उठाकर ले गए। अपहरण के तुरंत बाद पुलिस लगातार अपहर्ताओं के पीछे लगी रही और जैसे ही आरोपी गांव शेरपुर पहुंचे तो अपने आप को घिरा हुआ देख उन्होंने गाड़ी छोड़कर जंगलों में घुस गए। बाद में युवती को जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया। जिस कार में युवती को अगवा किया गया था पुलिस ने उसे भी जंगल से बरामद कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवती के परिजन युवती के प्रेम विवाह से नाखुश थे और उन्होंने खुद अपनी बेटी को उस समय अस्पताल से जबरन उठा लिया, जब पुलिस युवती को मेडिकल परिक्षण कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद युवती को सकुशल बरामद कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग