31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम कल सुबह से बिगड़ेगा : यूपी में 1 फरवरी को झमाझम बारिश और वज्रपात की चेतावनी, ये जिले शामिल

उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी को मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कई जिलों में गरज-चमक, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
1 फरवरी को बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट

1 फरवरी को बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट Source- X

UP Rain Alert on 1 February: यूपी में मौसम एक बार फिर पलटने जा रहा है। फरवरी की शुरुआत प्रदेश के बारिश का तांडव लेकर आ रहा है। कल यानी 1 फरवरी को जहां देश का बजट पेश होगा, तो वहीं यूपी में बारिश का विकराल रुप देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 1 फरवरी के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ मेघगर्जन और बारिश होने की संभवाना जारी की है। पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर जिले शामिल हैं। इसके अलावा अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। शाम या रात में बिजली गिरने का खतरा ज्यादा है।

तेज हवाओं की चेतावनी

बारिश के साथ तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे ठंड में इजाफा होगा और मौसम और ठंडा महसूस होगा।

पूर्वी यूपी में 'कोल्ड डे' का सितम

जहां पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में बारिश का अनुमान है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड बनी रहेगी। महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती जैसे तराई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। दिन का तापमान काफी गिर सकता है और ठंड का असर तेज होगा।

Story Loader