
Accident In Muzaffarnagar
Accident In Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर एक माल वाहक वाहन (ट्रक) ने चीतल रेस्तरां के पास खड़ी पांच कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गये। यह पुलिस ने जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात खतौली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तगाई कट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रक ने चीतल रेस्तरां के पास खड़ी पांच कारों को टक्कर मार दी।
पुलिस उपाधीक्षक यतेंद्र नागर ने शनिवार को बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार (30) और श्वेता (24) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ ने कहा कि शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखा गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।
Updated on:
24 Feb 2024 04:47 pm
Published on:
24 Feb 2024 04:46 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
