28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवबंद में तो हिंदू विहीन हो गए कई मोहल्ले, पढ़ें सूची

कैराना और कांधला के बाद अब देवबंद की सूची जारी की गई है

2 min read
Google source verification

image

sandeep tomar

Jun 16, 2016

darul uloom deoband

darul uloom deoband

सहारनपुर। कैराना और कांधला के बाद अब देवबन्द से भी पलायन की सूची सामने आई है। बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने गुर्जर भवन पर प्रेस वार्ता कर देवबंद के 40 परिवारों की सूची जारी की है। इसके साथ 6 धार्मिक स्थलों के नाम गिनाते हुए उन पर कब्जे किए जाने की बात भी कही है। उन्होंने 4 ऐसे मोहल्ले भी गिनाए जो अब हिन्दू विहीन हो गए हैं।

भय से पलायन कर रहे हिंदू

विकास त्यागी ने कहा कि कैराना व कांधला के अलावा कई ऐसे शहर और कस्बे हैं जहां सपा की प्रदेश सरकार के चलते बिगड़ती कानून व्यवस्था, गुण्डागर्दी, रंगदारी, फिरौती व असमाजिक तत्वों के भय से हिन्दू पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इस तरह के कस्बों में एक देवबंद भी है। जारी की गयी 40 परिवारों की सूची में अभिषेक जैन पुत्र अनिल जैन का नाम सबसे ऊपर है जिसका अपहरण अभी कुछ महीनों पहले फिरौती के लिए किया गया था।

कब्जाए गये धार्मिक स्थल

1.राधा वल्लभ मंदिर, कायस्थवाडा
2.हनुमान मंदिर, हनुमान चौक
3.विश्वकर्मा धर्मशाला, मोरी तेलियान
4.गोगा महाडी, निकट रणखण्डी फाटक
5.रमलीला मैदान
6.शिव मंदिर, बैरून कोटला

हिन्दू विहीन मोहल्ले

1.मोहल्ला किला
2.पठानपुरा
3.खानखाह
4.बैरून कोटला

पुलिस से लूट ली थी एके-47

विकास त्यागी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश कल का कश्मीर बनने की राह पर है, इसके बावजूद यूपी सरकार केवल और केवल मुस्लिम तुष्टिकरण व वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है। देवबन्द में इसका उदाहरण अप्रैल 2013 में हुआ बवाल है, जिसमें दंगईयों ने सड़कों पर वाहनों व गेस्ट हाउस में आग लगा दी थी। इस बवाल में दंगाईयों ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ मारपीट करते हुए एके-47 छीन ली थी जिसका पता पुलिस आज तक भी नहीं लगा पाई है। यही कारण हैं कि जनता में भय पनप रहा है और वो पलायन को मजबूर हैं।

जारी नहीं किया गया जनगणना का ब्योरा


वार्ता में सनातन धर्म महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहत स्वामी रूपेन्द्रानंद महाराज भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि हिन्दुओं का पलायन सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है, 2011 की जनगणना जातिगत आधार पर हुई थी जिसको भारत सरकार ने सार्वजनिक नहीं किया था। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही है वहां से हिन्दुओं को प्रताड़ित करके पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। वार्ता में जिला कोषाध्यक्ष विपिन गर्ग, बजरंग दल संयोजक अक्षय धीमान, सन्नी त्यागी, अभिनव कौशिक, नवनियुक्त मण्डलाध्यक्ष उपेन्दर गुर्जर,योगेन्द्र आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader