30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या निभा रही आईपीएस मंजिल सैनी का किरदार

मंजिल सैनी मुजफ्फरनगर में हुए कवाल कांड के दौरान एसएसपी रही थीं

2 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Apr 23, 2016

manzil saini

manzil saini

मुजफ्फरनगर। साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार ऐश्वर्या देवन मुजफ्फरनगर दंगे पर बन रही फिल्म में आइपीएस मंजिल सैनी की भूमिका निभा रही हैं। मंजिल सैनी मुजफ्फरनगर में हुए कवाल कांड के दौरान एसएसपी रही थीं। बाद में उन्हें हटा दिया गया था। उनको हटाया जाना भी दंगे के कारणों में से एक माना गया।



अब मुजफ्फरनगर दंगे पर फिल्म बन रही है। जिसमें दक्षिण फिल्मों की सुपरस्टार ऐश्वर्या देवन फिल्म में आईपीएस मंजिल सैनी का किरदार निभा रही हैं। मुजफ्फरनगर 2013 शीर्षक से बन रही इस फिल्म के निर्माता मनोज सिंह के मुताबिक मंजिल सैनी एक बेहतरीन काबिल और बोल्ड आईपीएस हैं। ऐश्वर्या ने उनका किरदार शानदार तरीके से निभाया है। ऐश्वर्या ने अपने किरदार के नजदीक जाने के लिए इस समय एसएसपी इटावा मंजिल सैनी से भी गुर सीखे हैं ताकि उनका किरदार रियलिस्टिक हो सके। गौरतलब है मुजफ्फरनगर दंगे की शुरुवात कवाल गांव में हुई हत्याओं को माना जाता है।



इसके बाद डीएम एसएसपी को हटा दिया गया था जो बाद में बहुत गलत फैसला साबित हुआ। मनोज सिंह मुजफ्फरनगर दंगे पर बन रही इस फिल्म में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दे रहे हैं। फिल्म में ऐसे लोगों पर सीन भी फिल्माए गए हैं जिन्होंने दंगे के दौरान मानवता की मिसाल कायम करते हुए एक दूसरे की जान बचाई। फिल्म में देव शर्मा मुख्य भूमिका में है जिनकी फिल्म यारियां हिट रही थी। बजरंगी भाईजान फेम मुरसलीन कुरैशी मुख्य खलनायक की दमदार भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग 15 दिन से मुजफ्फरनगर में चल रही है। फिल्म नवम्बर में रिलीज होगी।