मुजफ्फरनगर

जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत पर हमला, पगड़ी उतरी, गिरने से बाल-बाल बचे, देखें वीडियो 

Rakesh Tikait in Muzaffarnagar: शुक्रवार को जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत पर हमले से तनाव फैला। पुलिस जांच में जुटी है, टिकैत सुरक्षित हैं, शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

less than 1 minute read
Rakesh Tikait

Muzaffarnagar News: शहर में शुक्रवार को आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब मशहूर किसान नेता राकेश टिकैत पर एक प्रदर्शनकारी ने हमला कर दिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में हुई, जहां पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी।

राकेश टिकैत पर हुआ हमला 

मंच पर मौजूद राकेश टिकैत के खिलाफ भीड़ में से कुछ लोगों ने विरोध जताया और इसी दौरान एक युवक ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया। हमले के दौरान टिकैत की पगड़ी भी गिर गई और उन्हें धक्का लगने से गिरते-गिरते बचाया गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और हमलावर को भीड़ से अलग कर लिया।

आतंकी हमले के विरोध में हुआ था रैली का आयोजन 

रैली का आयोजन पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में किया गया था, जिसमें बाजार बंद कर कई संगठनों ने हिस्सा लिया। रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे और कुछ समूहों ने टिकैत की उपस्थिति पर सवाल उठाए, जिसके चलते विरोध का स्वर मुखर हो गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राकेश टिकैत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के गंभीर चोट से बचा लिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर