30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रशेखर के रिहाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे भीम आर्मी कार्यकर्ता, दी बड़ी चेतावनी

मुख्य बातें चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार, अब तक जेल में है बंद जेल से रिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से हड़ताल पर बैठे है लोग

2 min read
Google source verification

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अन्य लोगों के जेल से बाहर न आने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गये है। शुक्रवार को यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जमे हुए है।

शर्मनाक! बेटी के इस गुनाह की पिता ने बेटे और दामाद संग मिलकर दी ऐसी सजा, जानकर हैरान रह गई पुलिस- देखें वीडियाे

गुरुवार को कलेक्ट्रेट में शुरू किया था धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यालय पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। आज यह धरना प्रर्दशन भूख हड़ताल में तब्दील हो गया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी। तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी, इस दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष टीकम बोध ने बताया कि हमारी मांगो को लेकर आज यह भूख हड़ताल है।

लग्जरी कार में सवार होकर यह गैंग ऐसी वारदात को देता था अंजाम, मिनटों में उड़ा देता था सिर्फ ब्रांडेंड सामान- देखें वीडियो

इन मांगों के पूरा न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी सबसे पहले जो मांग है दिल्ली के तुगलकाबाद में जो 600 वर्ष पुराना संत रविदास जी का जो मंदिर तोड़ा गया है। वह मंदिर उसी जगह पर बनाया जाए, केंद्र सरकार इतिहास को खत्म करना चाहती है। केंद्र सरकार ने ही इस मंदिर को तुड़वाया है और साथ ही बताया कि जो भीम आर्मी के कार्यकर्ता गिरफ्तार है। उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए, यह मनुवादी सरकार बहुजन की दमन की नीति को दफनाने का कार्य कर रही है। अभी हम लोगों ने कुछ लोगों की जमानत के लिए बेल डाली थी जो खारिज कर दी गई है।