13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अचानक चलती कार से कूद गए भाजपा नेता और लगा दी दौड़, जानिए क्‍यों

खास बातें- मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कूकड़ा मंडी में सामने आया मामला BJP के वरिष्ठ नेता कूकड़ा मंडी के पास स्थित अपने कार्यालय से जा रहे थे घर कूकड़ा मंडी पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे मौके पर

2 min read
Google source verification
bjp leader

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कूकड़ा मंडी में गुरुवार देर रात हड़कंप मच गया। देर रात भाजपा नेता धर्मवीर बालियान अपनी स्‍कॉर्पियो कार से सड़क पर कूद गए और किनारे की ओर दौड़ लगा दी। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शॉर्ट सर्किट से फटा कार का कंप्रेसर

मामला मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता धर्मवीर बालियान गुरुवार देर रात कूकड़ा मंडी के पास स्थित अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में घर के लिए निकले थे। इस बीच अचानक शाॅर्ट सर्किट के कारण स्कॉर्पियो के एसी का कंप्रेसर फट गया। इस कारण गाड़ी ने तुरंत आग पकड़ ली।

यह भी पढ़ें:#Motivation: VIDEO-लॉन टेनिस में जीत चुकी हैं कई मेडल भारत की पहली Miss World 2019, जाने कैसे चुनौतियों का सामना कर पाया ये मुकाम

दमकल विभाग को दी गई सूचना

धर्मवीर बालियान ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर किनारे की और दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने की सूचना तत्काल थाना नई मंडी पुलिस तथा दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद सबसे पहले कूकड़ा मंडी पुलिस चौकी प्रभारी करण नागर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। फिर दमकल विभाग की गाड़ी करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:BIG BREAKING: बसपा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही मुनकाद अली ने कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान

क्षेत्र में फैली सनसनी

वहीं, घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बताया जा रहा है क‍ि सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। भाजपा नेता धर्मवीर बालियान ने बताया कि वह ऑफिस से घर के लिए निकले थे। एसी का कंप्रेसर धमाके के साथ फट गया था। आधे घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी वहां पर पहुंची।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर