
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कूकड़ा मंडी में गुरुवार देर रात हड़कंप मच गया। देर रात भाजपा नेता धर्मवीर बालियान अपनी स्कॉर्पियो कार से सड़क पर कूद गए और किनारे की ओर दौड़ लगा दी। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शॉर्ट सर्किट से फटा कार का कंप्रेसर
मामला मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता धर्मवीर बालियान गुरुवार देर रात कूकड़ा मंडी के पास स्थित अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में घर के लिए निकले थे। इस बीच अचानक शाॅर्ट सर्किट के कारण स्कॉर्पियो के एसी का कंप्रेसर फट गया। इस कारण गाड़ी ने तुरंत आग पकड़ ली।
दमकल विभाग को दी गई सूचना
धर्मवीर बालियान ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर किनारे की और दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने की सूचना तत्काल थाना नई मंडी पुलिस तथा दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद सबसे पहले कूकड़ा मंडी पुलिस चौकी प्रभारी करण नागर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। फिर दमकल विभाग की गाड़ी करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
क्षेत्र में फैली सनसनी
वहीं, घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बताया जा रहा है कि सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। भाजपा नेता धर्मवीर बालियान ने बताया कि वह ऑफिस से घर के लिए निकले थे। एसी का कंप्रेसर धमाके के साथ फट गया था। आधे घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी वहां पर पहुंची।
Updated on:
09 Aug 2019 09:37 am
Published on:
09 Aug 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
