
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल मैदान में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे का एक पदाधिकारी कई दर्जन मुस्लिम महिलाओं को लेकर टाउन हॉल मैदान पहुंचा। इन सभी मुस्लिम महिलाओं के हाथ में भाजपा के झंडे थे मगर कुछ ही देर में महिलाओं में विरोध के स्वर उठने लगे।
यह भी पढ़ें
करणी सेना के नेताओं ने अब पद्मावत के विरोध का निकाला नया तरीका-देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि यहां से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक कानून के पक्ष में रैली निकालने वाली थीं। मगर कुछ ही देर में आधी से ज्यादा महिलाएं भाजपा के झंडे फेंक आयोजक का विरोध करते हुए बाहर निकल गईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिलाएं यह कहती नजर आईं कि हमें धोखे से बुलाया गया है। हम किसी के धोखे में नहीं आएंगे। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि तीन तलाक पर केंद्र सरकार बिल ला रही है इसलिए हम उसके समर्थन में रैली निकालने वाले हैं। मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल मैदान का है। जहां टाउन हॉल मैदान उस समय राजनीति का अखाड़ा बनने से बच गया जब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक पदाधिकारी डॉक्टर एम समर गजनी कुछ मुस्लिम महिलाओं को लेकर टाउन हॉल मैदान पहुंचे। इन मुस्लिम महिलाओं के हाथ में भाजपा के झंडे थे। मगर इसी बीच कुछ लोग आए जिन्होंने महिलाओं को वहां से हटाना शुरू कर दिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और जो मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के समर्थन में आईं थी वह विरोध करती नजर आईं।
कई महिलाओं का कहना है कि उन्हें झूठ बोलकर यहां बुलाया गया। उन्हें मकान का लालच दिया गया। मगर इनमें कुछ महिलाओं का कहना था कि केंद्र सरकार तीन तलाक पर जो बिल ला रही है, वह उनका समर्थन करती हैं। इसी समर्थन के चलते आज हम लोग यहां से रैली निकाल रहे थे। हंगामे के बाद जहां तीन तलाक का विरोध करने वाली महिलाएं अपने घर चली गईं वहीं समर्थन करने वाली महिलाओं ने शिव चौक पर पहुंचकर तीन तलाक के पक्ष में नारे लगाए।
पूछे जाने पर आयोजक डॉ एम समर गजनी ने बताया कि वे सरकार द्वारा लाए जा रहे तीन तलाक बिल का समर्थन करते हैं, जिसके चलते यहां मुस्लिम महिलाएं करती हुई थी अगर कुछ समाजवादी पार्टी के लोग यहां आए और उन्होंने महिलाओं कोबरगलाना शुरू कर दिया इसके बाद महिला कुछ महिलाएं बहकावे में आकर विरोध करके चली गईं। मगर जो समर्थन में आई थी वह अब भी 3 तलाकबिल का समर्थन कर रही है।
Updated on:
29 Jan 2018 03:45 pm
Published on:
29 Jan 2018 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
