22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर ने छेड़छाड़ करने वाले छात्र पर की कार्रवाई तो बीजेपी विधायक ने अधिकारी को बताया भ्रष्ट

Highlights भाजपा विधायक का बयान सुर्खियों में इंस्पेक्टर को बताया कि भ्रष्ट अधिकारी 'नौकरी नहीं कर सकते, इस्तीफा देकर जाओ'

less than 1 minute read
Google source verification
bjp-mla-vikram-saini.jpg

मुजफ्फरनगर। बीजेपी विधायक विक्रन सैनी भी अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी मुजफ्फरनगर के गंगनहर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने थाना इंचार्ज को लेकर ऐसा बयान दिया जो अब वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक विक्रन सैनी ने थाना इंचार्ज को इस्तीफा देने को कह दिया। उन्होंने कोतवाल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोतवाल साहब नौकरी नहीं कर सकते तो सीट छोड़कर इस्तीफा दे दो और अपने घर जाओ या मेरी खतौली छोड़कर चले जाओ।

विधायक कोतवाल पर भड़के उन्होंने खुद इसका जवाब भी दिया। दरअसल हाल ही में कक्षा आठ के लड़के को पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया। अब विधायक का कहना है कि जिस लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसे तुरंत छोड़ दें। विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि कक्षा आठ के बच्चे ने हाय हैलो कर दी, लड़की ने उसको सुना तक भी नहीं। लेकिन लड़की के गांव के कुछ लड़कों ने पुलिस से शिकायत कर दी। जिसपर कोतवाल ने तीन निर्दोष लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। कक्षा आठ और नौ के बच्चों को क्या पता, छेड़छाड़ होती क्या है। सीओ साहब, बच्चों पर पॉक्सो एक्ट लगाने की कार्रवाई को हटाओ।

इतना ही नहीं विधायक विक्रम सैनी ने इंस्पेक्टर को भ्रष्ट तक कह डाला। उन्होंने कहा कि खतौली कोतवाल के काम करने का तरीका उनको पसंद नहीं आया है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराऊंगा। जांच में दोषी पाए जाने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। कोतवाल ने आपस में समझौता कराने के बजाए निर्दोष बालकों को जेल भेज दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर खतौली, संतोष कुमार त्यागी ने कहा कि उन्होंने पीड़ित पिता की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग