9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने किया ऐसा अनोखा काम कि विधायकों में हुआ जोश का संचार और फिर…

2019 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और पीएम ने नए-नए प्रयोग शुरू कर दिये हैं।

2 min read
Google source verification
pm modi

मुजफ्फरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार विधायकों से सीधे मोबाइल फोन पर वार्तालाप कर देशहित में कार्य करने का संदेश दिया है। वहीं उनकी इस पहल को विधायकों ने काफी सराहा। मगर प्रधानमंत्री ने अपना संदेश तो सबको सुनाया मगर कुछ ही विधायकों से फोन पर बातचीत की, जिससे अधिकांश विधायक उनके फोन का इंतजार करते रह गए।

यह भी पढ़ें-बज गई रणभेरी: बिछने लगी इस चुनाव की बिसात, भाजपा फिर से कर सकती है विरोधियों को चारों खाने चित्त

मोदी ने देश के सांसदों-विधायकों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों से फोन द्वारा सम्पर्क साधकर बात करने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही विधायकों से बात कर पीएम मोदी ने अपनी बात को समाप्त कर दिया। इसी कड़ी में मुज़फ्फरनगर के जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए पीएम मोदी के फोन का इंतजार ही करते रह गए।

यह भी पढ़ें-वो I LOVE YOU बोलती रही और युवक उसके साथ करता रहा ये काम , फिर अचानक...

मुज़फ्फरनगर की शहर सीट से बीजेपी विधायक कपिल देव अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए पीएम के फोन आने का इंतजार करते रहे। लेकिन पीएम मोदी का फोन न आकर एक वॉइस सन्देश आया जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार किया गया था। उसे सुनकर ही विधायक कपिल देव व उनके समर्थकों को संतोष करना पड़ा।

यह भी देखें-यहां बुर्का पहनकर चरस बेच रहा था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार-देखें वीडियो

विधायक कपिल देव ने बताया कि अभी देश के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने हमसे मोबाइल पर बातचीत की है। ये पहला अनुभव है कि देश के प्रधानमंत्री हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। बातचीत करके उन्होंने सरकार की योजनाओं व समाज के कल्याण के लिए बहुत सारी उपयोगी योजनाएं बताईं। इस संदेश में पीएम मोदी ने विधायकों से आव्हान किया कि केंद्र सरकार ने देश की स्वच्छता के लिए समाज के निर्माण व कल्याण के लिए जो योजनाएं हैं चलाईं हैं उनसे लोगों को जोड़ने का काम करें। उन्हें जनता के दरवाजे तक लेकर जाएं। प्रधानमंत्री का यह संदेश सुनकर विधायक जोश से लबरेज नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग