मुजफ्फरनगर. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.. जिसमें राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य संगठनों ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान मुख्य अतिथि रहे.. गोष्ठी में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और वक्ताओं ने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने दलित शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने का काम किया.. इस मौके पर कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे..