
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका मार्केट एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की तरफ से गुरुवार को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाइक रैली निकालकर संगठन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका चेयरमैन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दुकानदारों व अन्य लोगों ने 25 जनवरी को बाजार बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
नगरपालिका परिषद मार्केट एसोसिएशन व नगरपालिका की चेयरमैन अंजु अग्रवाल के बीच दुकानों की जिम्मेदारी और मालिकाना हक को लेकर जंग छिड़ी हुई है। जिसको लेकर व्यापारियों की तरफ से विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन की तरफ से समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया। आरोप है कि जिसके विरोध में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर समस्त नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन द्वारा टाउन हॉल मैदान से एक बाइक रैली निकाली।
इस दौरान चेयरमैन को चेतावनी दी गई कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 25 जनवरी को सभी व्यापारी बाजार बंद कर नगरपालिका में पुतला दहन करेंगे।
Updated on:
24 Jan 2020 12:44 pm
Published on:
24 Jan 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
