
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
By Election : उप चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ( UP CM ) योगी आदित्यनाथ शुक्रवार आज मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) गाजियाबाद ( Ghazibad ) और मुरादाबाद ( Moradabad ) में चुनावी सभाएं करेंगे। सीएम का अगले तीन दिनों का प्रोग्राम तय हो गया है। इन तीन दिनों में चुनावी सभाएं करते हुए वो यूपी की 9 सीटों पर वोटरों को लुभाएंगे और जनसभाएं करते हुए इन सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) की चुनावी सभा मोरना में है। यहां महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा रखी गई है। भाजपाईयों के साथ-साथ रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसके लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। दरअसल इस चुनावी सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ( RLD President Jayant Chaudhary ) भी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच को साझा करेंगे। इस तरह ये मंच एनडीए का होगा। इस कार्यक्रम के मंच से एनडीए की मीरापुर प्रत्याशी मिथलेश पाल के वोट मांगे जाएंगे।
पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार तीन दिन से मोरना में गश्त कर रहे हैं। कार्यक्रम से ठीक पहले भी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम में आने वाली जनता और जनप्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग के इंतजाम से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर उसके रूट पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
Published on:
08 Nov 2024 08:47 am

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
