29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

By Election : मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद में सीएम योगी की चुनावी सभाएं आज

By Election : यूपी सीएम योगी और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी एक साथ एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए मांगेगे वोट

less than 1 minute read
Google source verification
UP CM YOGI

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

By Election : उप चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ( UP CM ) योगी आदित्यनाथ शुक्रवार आज मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) गाजियाबाद ( Ghazibad ) और मुरादाबाद ( Moradabad ) में चुनावी सभाएं करेंगे। सीएम का अगले तीन दिनों का प्रोग्राम तय हो गया है। इन तीन दिनों में चुनावी सभाएं करते हुए वो यूपी की 9 सीटों पर वोटरों को लुभाएंगे और जनसभाएं करते हुए इन सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।

रालोद अध्यक्ष भी साझा करेंगे मंच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) की चुनावी सभा मोरना में है। यहां महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा रखी गई है। भाजपाईयों के साथ-साथ रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसके लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। दरअसल इस चुनावी सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ( RLD President Jayant Chaudhary ) भी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच को साझा करेंगे। इस तरह ये मंच एनडीए का होगा। इस कार्यक्रम के मंच से एनडीए की मीरापुर प्रत्याशी मिथलेश पाल के वोट मांगे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Gonda News: सुभासपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ससीटीवी कैमरों से निगरानी

पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार तीन दिन से मोरना में गश्त कर रहे हैं। कार्यक्रम से ठीक पहले भी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम में आने वाली जनता और जनप्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग के इंतजाम से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर उसके रूट पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Story Loader