6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस गांव में उजाले के साथ हुआ तेज धमाका और आसमान से गिरी ये चमत्कारी चीज

आसमान से गिरे पत्थरों को लोग मान रहे हैं उल्का पिंड। वैज्ञानिक जांच के बाद होगी पुष्टि।

2 min read
Google source verification
Clestial accident

यूपी के इस गांव में उजाले के साथ हुआ तेज धमाका और आसमान से गिरी ये चमत्कारी चीज

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कसौली गांव में आसमान से दो गर्म पिंड गिरे हैं। ग्रामीण इन दोनों पिंडों के उल्का पिंड होने का दावा कर रहे हैं। करीब 15 साल पहले भी यहां उल्का पिंड का एक टुकड़ा गिरा था, जिसका वजन 19 किलो था। उप-जिला मजिस्ट्रेट कुमार धर्मेन्द्र ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव में बारिश के बाद तेज आवाज के साथ दो गर्म पत्थर गिरे। उन्होंने बताया कि पत्थरों को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है और इसके उल्का पिंड होने के बारे में विशेषज्ञ ही बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें-दूध के असली और नकली होने की इन सरल और घरेलू तरीकों से करें पहचान, सेहत के साथ न करें खिलवाड़

दोनों गर्म पत्थर ग्रामीण सुखपाल के आंगन में गिरे। किसान सुखपाल ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ सोया हुआ था, रात के करीब साढ़े 12 बज रहे थे और तेज़ बारिश हो रही थी। जब हम कमरे की ओर बढ़ रहे थे तभी आसमान में तेज रोशनी के साथ घर की तरफ कुछ आते देखा। देखते ही देखते तेज धमाका हुआ और जमीन पर कुछ आ गिरा। नजदीक से जाकर देखा तो दो काले और सफेद रंग के पत्थर के टुकड़े पड़े मिले। जिनसे अजीब सी गंध आ रही थी। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। इस मामले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें-महिला हॉकी खिलाड़ी से छेड़छाड़ के मामले में अब ये सच्चाई आई सामने, देखें वीडियो

यह भी देखें-कार सिख रहे चालक ने पंडाल लगाकर सो रहे 3 बच्चों को कुचला

स्थानीय कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर नीरज त्यागी ने बताया कि यह पत्थर बड़े उल्का पिंड का हिस्सा हो सकते हैं। यह जिले में पहला मामला नहीं है। पहले भी नवंबर 2003 में कसौली गांव में बड़े काले रंग का एक उल्का पिंड गिरा था, जिसकी बाद में वैज्ञानिकों ने पुष्टि की थी। इस उल्का का व्यास 29 सेमी था और मोटाई 11 सेमी थी। इसके गिरने से गांव की जमीन में 15 इंच का गहरा गड्ढा बन गया था। इसके बाद इसी तरह 2009 में भी जिले के करीमपुर गांव में दो उल्का पिंड पाए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग