
इस जिले में आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, सब कुछ जलाकर कर दिया खाक, लोगों में दहशत
शामली। जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार तूफान व बारिश का कहर देखने को मिला। सुबह शामली में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से उसमें आग लग गयी। जिससे घर में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक समान व खाने का जरूरी सामान (गेंहू ) भी जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन को दे दी है। साथ ही पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है।
दरअसल आपको बता दें कि पूरी घटना जनपद शामली की ऊन तहसील के गांव टोड़ा की है, जहां पर रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान में आग लग गयी। पीड़ित मकान मालिक का नाम बबलू है। घटना उस समय की है, जब पीड़ित परिवार मकान के एक कमरे में लेटा हुआ था। उसी दौरान एक तेज़ आवाज सुनाई दी और परिजनों ने जब बाहर निकल कर देखा तो दूसरे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दरअसल शामली में बीती रात से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही थी। साथ ही बिजली की कड़कड़ाहट भी जोर शोर से हो रही थी, जिससे ये हादसा हुआ। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे से गांव के लोग भी सहमे हुए हैं। फिलहाल पीड़ितों ने जिला प्रशासन को सूचना दे दी है और प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है, जिससे पीड़ित अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके। आपको बता दें कि पहले भी कई बार जिले में आए भयंकर तूफान से लोग तबाही झेल चुके हैं। इस जिले में आए आंधी-तूफान से आम की फसल को पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है।
Published on:
17 Jun 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
