
दिनदहाड़े Bike सवार चेन स्नैचरों ने एक बुजुर्ग महिला को बनाया अपना निशाना
मुज़फ्फरनगर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही एक के बाद एक एनकाउंटर को अंजाम देकर अपराध पर नकेल कसने का दावा कर रही हो, लेकिन ऐसा लगता है कि एनकाउंटर के बाद भी सूबे में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पुलिस और सरकार के दावों के उलट अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अपराधी जब और जहां चाहते हैं, आपराधिक घटनाओं को खुले आम अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सांप मरने के बाद लाठी पीटने के मुहावरे की तरह अपराधियों के फरार हो जाने के बाद कार्रवाई का नाटक करती नजर आती है। ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र की त्यागी कॉलोनी का है। यहां दिनदहाड़े बाइक सवार चेन स्नैचरों ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाते हुए महिला की चेन पर झपटा मारकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को तलाशना शुरू किया, मगर कोई सुराग नहीं मिला। चोरों की यह करतूत पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बुधवार को ANM के पद से रिटायर्ड कौशल्या नाम की एक महिला अपने गांव में ही सड़क पर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़कों ने उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। पीड़िता मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की त्यागी कॉलोनी की रहने वाली है। बीते बुधवार को कौशल्या बाज़ार से सब्जी लेकर घर लोट रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला की चेन पर झपटा मारकर लूट की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को काफी तलाशा की, मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका। चेन स्नैचिंग की ये पूरी घटना पास ही में एक मकान में लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर CCTV पुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Published on:
26 May 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
