IAS PCS Free Coaching: यूपी में IAS और PCS की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अभ्युदय योजना बड़ा सहारा बनेगी। ग्रामीण युवाओं को इसमें प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए मुजफ्फरनगर स्थित राजकीय लाइब्रेरी में इसके लिए अलग से कक्ष तैयार किया गया है। जबकि डीएवी कॉलेज में एक जुलाई से 22 शिक्षक अलग-अलग विषय की कोचिंग देंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत इसकी समस्त व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इसके तहत ग्रामीण अंचल के किसान मजदूर के बेटे भी अब आईएएस, पीसीएस की तैयार कर सकेंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना इनके लिए बड़ा सहारा बनेगी। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से इस योजना का संचालन हो रहा है।
एक जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। जो युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह 20 जून तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। शहर के डीएवी कॉलेज में अभ्युदय योजना का सेंटर लगाया गया है, यहां अलग-अलग विषय के 22 शिक्षक युवाओं को विषयवार कोचिंग देंगे। इसके अलावा आईएएस और पीसीएस अधिकारी भी बीच-बीच में कोचिंग देंगे। डीएवी कॉलेज में जहां कोचिंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं राजकीय पुस्तकालय में इन युवाओं के लिए अलग से एक कक्ष आवंटित रहेगा।
मुजफ्फरनगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने बताया कि आईएएस, पीसीएस की तैयारी करने वाले युवाओं को कोचिंग और लाइब्रेरी की सुविधा निःशुल्क मिलेगी। इसी के साथ जो लोग पहले ही सफल हो चुके हैं वे बताएंगे कि किस प्रकार तैयारी करें। तैयारी करने वाले युवाओं को प्रेरणादायक कहानी सुनाई जाएगी। यहां बैठकर ये प्रतिदिन तैयारी कर सकेंगे। तैयारी करने वाले युवाओं से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
Updated on:
17 Jun 2024 03:08 pm
Published on:
17 Jun 2024 02:12 pm