29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्ची के अपहरण के प्रयास में भीड़ ने की युवक की पिटाई, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह

खबर की खास बातें:— 1. दुकान से सामान लेने गई थी बच्ची 2. युवक ने किया बच्ची के अपहरण का प्रयास

less than 1 minute read
Google source verification
marpet

मुजफ्फरनगर. बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बच्ची का अपहरण करने का आरोप लगाकर मामले की तहरीर दी है। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बच्चा चोरी होने की घटना से इंकार किया है। उनका कहना है कि मामला पैसे छीनने को लेकर यह घटना हुई हैै।

थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर में एक 5 वर्षीय बच्ची घर से पैसे लेकर दुकान से सामान लेने के लिए गयी थी। पीड़ित बच्ची के अनुसार, आरोपी ने बच्ची से पापा के पास ले जाने के लिए कहा। इस बात पर बच्ची ने जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि युवक बच्ची को जबरदस्ती ले जाने लगा। जिस पर वह बच्ची साइड में खड़ी होकर रोने लगी। इसके पश्चात उस युवक ने बच्ची के हाथ से 100 रुपये छीन लिए। बच्ची के द्वारा शोर मचाने पर आस—पास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। युवक के बारे में जांच पड़ताल की। वहीं, एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपी युवक के घर जाकर गहनता से आरोपी युवक ने पड़ताल की। इस दौरान एसपी सिटी ने बताया कि एक बच्ची अपने साथ 100 रुपये लेकर दुकान पर समान लेने गयी थी। उन्होंने बताया कि गुलजार ने इसके हाथ मे पैसे देख कर बच्ची से पैसे छीन लिए और भागने का प्रयास किया। इन दौरान वहां खड़े युवकों ने उसे देख लिया।

Story Loader