17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: कैराना उपचुनाव में मतदान के दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प के बाद दिखा ऐसा नजारा

सुबह सात बजे से चल रहा है लोकसभा उपचुनाव में मतदान

2 min read
Google source verification
भूरा गांव में हुई पुलिस और ग्रामीणों की झड़प

बताया जा रहा है कि सोमवार को वोटिंग के दौरान कैराना के भूरा गांव में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिस कारण बस के शीशे भी टूट गए। उनको खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायर भी किए। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। ग्रामीणों से झड़प के दौरान एक मतदान कर्मी के भी घायल होने की खबर है।

भूरा गांव में हुई पुलिस और ग्रामीणों की झड़प

एडिशनल एसपी श्लोक कुमार के मुताबिक, कुछ लोग फर्जी मतदान करने आए थे। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से भी अभद्रता की। इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने सिपाही से धक्का-मुक्की की। पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा। उनके जाने के बाद कुछ और लोग वहां पर आ गए।

भूरा गांव में हुई पुलिस और ग्रामीणों की झड़प

पुलिस ने फिर से बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया।वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक मतदान करके अपने घर पर बैठे थे।

भूरा गांव में हुई पुलिस और ग्रामीणों की झड़प

पुलिस एकदम से गांव में आई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस पर घरों में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया है।

भूरा गांव में हुई पुलिस और ग्रामीणों की झड़प

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर सोमवार को मतदान हो रहा है। 31 मई को दोनों जगह के परिणाम आएंगे। कैराना से भाजपा की तरफ से मृगांका सिंह और रालोद की आेर से तबस्सुम हसन मैदान में हैं। तबस्सुम हसन को सपा का भी समर्थन प्राप्त है।