
VIDEO: दो राज्यों के होटल कारोबारियों के लिए सिरदर्द बन गया था बदमाश, मुठभेड के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर. पुलिस और लूटेरो के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश सरफराज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए लूटेरे सरफराज के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा दर्जनों कारतूस और एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान बड़माशो की गोली लगने एक सिपाही भी घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगलों में घंटो तक कॉम्बिंग भी की। उत्तराखंड से लेकर यूपी के मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर में हाइवे पर बने ढाबो पर लूटपाट करने वाले किसी अपराधी घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
मुजफ्फरनगर में लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी थाना नगर कोतवाली पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी, जब चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशो के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी जब उत्तराखंड से लेकर यूपी के मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर में हाइवे पर बने होटलों पर लूटपाट करने वाले किसी अपराधी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। मुठभेड़ में जहां बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हुआ है। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में सरफराज नाम का 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी बदमाश जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दर्जनों कारतूस और बाइक बरामद की गई है , पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है बताया जा रहा है कि बदमाश सरफराज पर लूट हत्या गैंगस्टर जैसे कई बड़े अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है सरफराज इतना शातिर हैं कि पहले भी दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है और तभी से लगातार पुलिस को इसकी तलाश थी पकड़े गए बदमाश को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार यूपी के सहारनपुर मुजफ्फरनगर की पुलिस मैं काफी समय से जाल बिछा रखा था। क्योंकि पिछले समय हरिद्वार से लेकर मेरठ तक और मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक हाईवे पर आधा दर्जन से भी ज्यादा दामों पर सरफराज ने अपने गैंग के साथ जमकर उत्पात मचाया था जिसके चलते सरफराज 2 राज्यों के कई जनपदों की पुलिस के सर दर्द बन चुका था सरफराज की गिरफ्तारी से अब पुलिस राहत की सांस ली है।
Published on:
20 Nov 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
