7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टी नहीं मिलने से नाराज कांस्टेबल ने डीएसपी को गोलियों से भूना, देखें वीडियो

लंबे समय से छुट्टी नहीं मिलने से नाराज कांस्टेबल ने आरपीएफ अधिकारी को गोलियों से भून दिया।

2 min read
Google source verification
mukesh tyagi

नोएडा। लंबे समय से छुट्टी नहीं मिलने से नाराज साथी कांस्टेबल ने दिल्ली में तैनात यूपी के गढ़ के आरपीएफ अधिकारी को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से भून दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही तीन अन्य अधिकारी भी इस गोलिबारी में घायल हुए हैं। दरअसल, गढ़ क्षेत्र के बिहूनी गांव निवासी मास्टर ओमप्रकाश त्याकी के बेटे मुकेश त्यागी (48) रेलवे सुरक्षा फोर्स (आरपीएफ) में सीओ के पद पर दिल्ली में तैनात थे।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

इन दिनों मेघालय विधानसभा चुनाव के मतदान में उनकी टीम के साथ ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं छुट्टी नहीं मिलने से खफा मुजफ्फरनगर निवासी कांस्टेबल अर्जुन देशवाल की भी ड्यूटी यहां लगाई गई थी। लेकिन इस दौरान आक्रोशित जवान ने अपनी एके-47 सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें सीओ मुकेश त्यागी की मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर प्रदीप मीना और दारोगा ओमप्रकाश यादव घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : हाेली के त्‍यौहार को देखते हुए इस आईपीएस ने मुसलमानों को समझाई मुहम्‍मद साहब की सहनशीलता

पुलिस अधीक्षक एच.जी लिंगदोह ने बताया, 'कांस्टेबल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी सर्विस राइफल भी जब्त कर ली गई है। इस घटना की जांच की जा रही है।'

वहीं गोलीबारी करने वाले कांस्टेबल अर्जुन देशवाल के परीजनों का कहना है कि अर्जुन ने जो किया वह गलत किया है, हालांकि उन्हें भी मामले का पता नहीं है कि आखिर अर्जुन ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम क्यों दिया। इससे पहले उससे बात हुई थी तो कहता था कि और छुट्टी आना चाहता है लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी जाती। कुछ दिन से अर्जुन की मां बीमार थी और वह खुद भी डॉक्टर के इलाज में था। ग्रामीण भी अर्जुन के बारे में बताते हैं कि अर्जुन की गांव में भी किसी से दुश्मनी नहीं थी और ना ही वह किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था मगर यह बात समझ से परे है कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया तो कैसे।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग