scriptकांवर लेकर आ रहे बालक के साथ ढाबे में रेप, आरोपी गिरफ्तार | Dhaba owner raped with 14 years old kanwariya in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कांवर लेकर आ रहे बालक के साथ ढाबे में रेप, आरोपी गिरफ्तार

कांवड़ यात्रा से लौट रहे नाबालिग लड़के की ढाबे में लूट ली गई इज्जत
 

मुजफ्फरनगरAug 11, 2018 / 05:41 pm

Iftekhar

symbolic photo

shani

मुजफ्फरनगर. आमतौर पर कांवर यात्रा के दौरान अनेक सामाजिक संगठन और एनजीओ कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर उनकी सेवा करते हैं। उनकी इच्छा होती है कि उनके इलाके से गुजरने वाले किसी भी कांवरिए को कोई तकलीफ नहीं हो। लेकिन हमारे समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो घबरान के रास्ते में निकले लोगों को भी नहीं बख्ते हैं। कहीं पर उनके पर्स चुरा लिए जाते हैं तो कहीं उनकी इच्चत पर ही डाका डाल दिया जाता है। ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सामने आया है। यहां एक गांव में एक ढाबा मालिक ने एक 14 साल के बालक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि लड़का और उनके दोस्त कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार गए थे। रास्ते में पैसे की कमी के कारण उन्होंने एक ढाबे में काम किया। इस दौरान ढाबे के मालिक ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किए और किसी से शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ियों के हिंसक उपद्रव पर चौंकाने वाला खुलासा, इस लिए मचाया था उत्पात

सर्कल ऑफिसर रिजवान अहमद के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है। अपने साथ हुए अपराध के खिलाफ लड़के ने शिकायत दर्ज कराई। बच्चे की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मामले की जांच कर रहे एसएचओ ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित लड़के को इस मामले को किसी से बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। जांच अधिकारी के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि बालक के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। आरोपी व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः कांवर पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की दिखी ऐसी तस्वीरें, जिसे देखकर आप भी बोलेंगे वाह

गौरतलब है कि इससे पहले शामली में हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे कावड़ियों काे मोबाइल चोरी करने की घटना सामने आई थी। कावड़ियों के मोबाइल चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया और कब्जे से कावड़िए का चोरी किया मोबाइल और चार्जर बरामद कर लिया। आपको बता दें कि यह पूरी घटना शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर लगे कावड़ शिविर की है। जहां हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते समय कांवड़ शिविर में रुके हरियाणा निवासी कावड़िया अरुण का मोबाइल फोन विश्राम करते समय चार्जिंग पर लगा था। इस दौरान शिवर में मौजूद एक चोर ने उनके मोबाइल फोन को चोरी कर लिया। शातिर चोर की यह पूरी वारदात कांवड़ शिविर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार होने लगा, लेकिन तभी एक अन्य कावड़िए की नजर चोर पर पड़ गई और कांवडियो ने मोबाइल चोर को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद आरोपी शातिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए शातिर चोर से पुलिस ने चोरी किया हुआ मोबाइल और चार्जर बरामद कर लिया है। पकड़े गए शातिर चोर का नाम मोनू निवासी गांव बहावड़ी बताया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो