7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद ने विपक्ष की इससे कर दी तुलना, सुनकर हस पड़े लोग

सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने विपक्षियों की तुलना ऐसे कर दी कि सुनकर लोगों की हसी छुट जाए।

2 min read
Google source verification
dr satyapal singh

भाजपा सांसद ने विपक्ष की इससे कर दी तुलना कि सुनकर हस पड़े लोग

शामली। प्रदेश की कैराना और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। सभी पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। वहीं एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ने विपक्षियों की तुलना ऐसे कर दी कि सुनकर लोगों की हसी छुट जाए।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए रजनीकांत , चारों तरफ मची हलचल

दरअसल, कैराना उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने शामली पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने जमकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमजोर लोग कभी-कभी इकट्ठा हो जाते हैं और विपक्ष का महागठबंधन उसी का परिणाम है। वह लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर व फूलपुर में भाजपा को हराने के बाद अब कैराना पहुंचे सपा के ये दिग्गज

उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा और भानुमति ने कुनबा जोड़ा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। इस पूरे गठबंधन में सभी लोगों में वैचारिक एकजुटता नहीं है, वर्षों से लोग आपस में लड़ते आ रहे हैं। एक समय किसी ने सोचा नहीं था कि भाजपा के खिलाफ सभी लोग एकजुट होकर आ जाएंगे और ना ही कोई सोच सकता था कि भाजपा इतनी सक्षम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक की पत्नी की बहन ने महिला को भेजे गंदे एमएमएस और कहा...

भाजपा को विकास और सुरक्षा की पार्टी बताते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा किसानों के कल्याण की पार्टी है। वहीं सपा विधायक नाहिद हसन के द्वारा चुनाव के बाद दंगों में फैसले कराए जाने की बात पर सतपाल सिंह ने कहा कि किसी पार्टी का कैंडिडेट है, किसी का चुनाव चिन्ह है। ये वही लोग हैं जो दंगों में फर्जी मुकदमों में फर्जी नामजदगी का विरोध कर रहे थे। अब वही लोग फैसला करने की बात कर रही हैं। यह वही लोग हैं जो निर्दोषों के नाम वापसी पर सड़क जाम करने की धमकी दे रहे थे और अब समाज के लोग इनको कैसे वोट देंगे।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग