
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना चरथावल पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए। वहीं एक लुटेरा पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ गत 22 फरवरी को थाना चरथावल क्षेत्र के ही खुसरोपुर रोड से लूटी गई एक मोटरसाइकिल और एक मोबाईल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बाइक सवार हथियार बंद बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। तभी पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने बदमाशों के पकड़े जाने पर 22 फरवरी को थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के खुलासा किया है। पकड़े गए बदमाश गांव काजीखेड़ा थाना तितावी से पुलिस मुठभेड़ के बाद निकुल उर्फ मोटा पुत्र राजपाल, शक्ति उर्फ आदित्य पुत्र सुरेशपाल निवासी गांव काजीखेड़ा थाना तितावी को गिरफ्तार किया है। जबकि गोल्डी उर्फ विजय मलिक पुत्र अशोक निवासी गांव काजीखेड़ा थाना तितावी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों का चालान कर जेल भेज दिया है। एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिऱफ्तार लुटेरे शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इन शातिर लुटेरों ने 22 फरवरी में खुसरोपुर रोड पर संजय पुत्र हुकम सिंह से तमंचे के बल पर बाईक व मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए लुटेरों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Published on:
16 Mar 2021 03:16 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
