9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन दहाड़े पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई ठांय-ठांय, लाखों की अवैध शराब बरामद

मुठभेड़ में एक कांस्टेबल घायल

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar

दिन दहाड़े पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई ठांय-ठांय, लाखों की अवैध शराब बरामद

मुजफ्फरनगर। अवैध अग्रेजी शराब लेकर जा रहे शराब तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने दो शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि दोनों ओर से काफी देर तक मुठभेड़ हुई जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया है। जबकि पुलिस को चकमा देकर चार शातिर बदमाश फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में कॉन्बिग कर रही है।

ये भी पढ़ें : डीपीएस रेप मामला: स्कूल की प्रिंसिपल ने जांच अधिकारी को दी धमकी, अभिभावकों ने खोला मोर्चा

दरअसल मामला थाना रतनपुरी क्षेत्र के गोयला मोड़ का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के इनपुट पर चेकिंग अभियान चला रखी थी। जिसके तहत पुलिस सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। जैसे ही पुलिस को दो लग्जरी कार आती हुई दिखीं पुलिस ने दोनों कारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन अवैध शराब तस्करों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी तत्परता से घेराबंदी की और2 शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालाकि इस दौरान जंगलों का फायदा उठाकर 4 अन्य अवैध शराब सप्लायर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में कॉन्बिग ऑपरेशन भी चलाया लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पाई।

ये भी पढ़ें : डर के साए में जी रहा पीड़ित चश्मदीद समीउद्दीन, गौ-हत्या के नाम पर हापुड़ में हुई थी एक शख्स की हत्या

वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से 2 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लग्जरी कार और एक तमंचा और दर्जनों कारतूस बरामद किये गए। पुलिस ने दोनों अवैध शराब तस्करों से पूछताछ करने के बाद दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है, पूरे मामले में थानाध्यक्ष पंकज लवानिया ने बताया कि पकड़े गए तस्कर सुरेश पुत्र जगवीरा निवासी कुड़ाना जनपद शामली और मनोज पुत्र रणधीर निवासी बड़सू मुजफ्फरनगर का है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मामले में फरार दोनों अवैध शराब तस्करों के साथ चारों तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर- देशभर में भूख हड़ताल पर ट्रेन ड्राइवर और गार्ड, 48 घंटे केवल पानी पी कर चलाएंगे ट्रेन


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग