
दिन दहाड़े पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई ठांय-ठांय, लाखों की अवैध शराब बरामद
मुजफ्फरनगर। अवैध अग्रेजी शराब लेकर जा रहे शराब तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने दो शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि दोनों ओर से काफी देर तक मुठभेड़ हुई जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया है। जबकि पुलिस को चकमा देकर चार शातिर बदमाश फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में कॉन्बिग कर रही है।
दरअसल मामला थाना रतनपुरी क्षेत्र के गोयला मोड़ का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के इनपुट पर चेकिंग अभियान चला रखी थी। जिसके तहत पुलिस सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। जैसे ही पुलिस को दो लग्जरी कार आती हुई दिखीं पुलिस ने दोनों कारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन अवैध शराब तस्करों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने भी तत्परता से घेराबंदी की और2 शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालाकि इस दौरान जंगलों का फायदा उठाकर 4 अन्य अवैध शराब सप्लायर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में कॉन्बिग ऑपरेशन भी चलाया लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पाई।
वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से 2 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लग्जरी कार और एक तमंचा और दर्जनों कारतूस बरामद किये गए। पुलिस ने दोनों अवैध शराब तस्करों से पूछताछ करने के बाद दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है, पूरे मामले में थानाध्यक्ष पंकज लवानिया ने बताया कि पकड़े गए तस्कर सुरेश पुत्र जगवीरा निवासी कुड़ाना जनपद शामली और मनोज पुत्र रणधीर निवासी बड़सू मुजफ्फरनगर का है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मामले में फरार दोनों अवैध शराब तस्करों के साथ चारों तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Jul 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
