
पुलिस ने इस तरह बदमाशों के मंसूबो पर फेरा पानी, मुठभेड़ में दो बदमाश दो बदमाश गिरफ्तार
शामली। शामली में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। लूट की वारदात की अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों को उनके मंसूबे में कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। दोनों ओर से हुई फायरिंग में जहां पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस अब इन बदमाशों से पूछ-ताछ कर रही है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ाना रोड का है, जहां पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की। कुछ बदमाश इलाके में लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद से ही शामली पुलिस हरकत में आई और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग करना शुरू कर दी। बदमाशों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे पुलिस की गोली बदमाश अनवर और तस्लीम के पैर में जा लगी, जिससे दोनों बदमाश जमीन पर जा गिरे।
घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालाकि 2 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान बदमाशो की गोली लगने से पुलिसकर्मी सचिन भी घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ पर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक घायल दोनों बदमाश कैराना कस्बे के मोहल्ला आर्येपुरी के निवासी है। एसपी शामली दिनेश कुमार का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए सभी पुलिस फोर्स को लगाया गया है। खेतो में बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार बदमाश गिरफ़्त में होंगे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से अवैध असलहा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Updated on:
18 Jul 2018 02:05 pm
Published on:
18 Jul 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
