
शर्मनाक! ससुर ने किया गर्भवती बहु से दुष्कर्म
Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक हैवान ससुर ने अपनी ही गर्भवती बहु के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे इस मामले पर चुप रहने की बात कही। और साथ ही उसने अपनी बहु को धमकी देते हुए कहा कि यदि वह चुप नहीं रहेगी तो वह उसे मार देगा। इसके बावजूद पीड़िता ने अपने पति को घटना की सारी जानकारी दी। पीड़िता के बताने पर उसका पति उसकी मदद करने के बजाय उसे स्वीकार करने से भी मना कर दिया और बोला, अब तू मेरी मां हो…। मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपित ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, मामला मीरापुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की निकाह के बाद से ही उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखता था। महिला ने बताया कि 5 जुलाई को उसका पति अपनी मां को दवा दिलाने बाहर मार्केट गया था। इतने में ही मौका देखकर आरोपी ससुर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और धमकी इस बात की जानकारी किसी को ने देने की धमकी देते हुए जान से मारने की बात भी कही।
अब मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता: आरोपी पति
महिला की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार धमकी देने के बावजूद महिला ने अपने पति को ससुर की इस नीच हरकत के बारे में बताया तो उसके पति ने उसका सपोर्ट करने के बजाय कहा कि उसके पिता ने शरीरिक संबंध बना लिए तो शरीयत के अनुसार, वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता है। वह अब उसकी पत्नी नहीं बल्कि मां के समान है।
महिला ने पति पर मारपीट का भी लगाया आरोप
महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति ने उससे मारपीट की और फिर उसे घर से निकाल दिया। मीरापुर थाना पुलिस ने आरोपी ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र यादव का कहना है कि पीड़िता करीब 9 माह की गर्भवती है। सीओ जानसठ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
13 Sept 2023 09:10 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
