8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के साथ गंदा काम करता देख पिता ने युवक को दी रूह कंपा देने वाली एेसी सजा

आरोपी ने कहा मैंने एक दम सही कदम उठाया

2 min read
Google source verification
muzaffarnagar news

मुजफ्फरनगर।यूपी के पश्चिम में स्थित मुफ्फरनगर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी के साथ पिछले कई माह से लगातार हो रही, छेड़छाड़ से तंग आकर देर रात आरोपी मन चले के साथ एेसा काम कर दिया। जिसके बाद पुलिस उसके दरवाजे पर पहुंच गर्इ। पुलिस गिरफ्त में आए पिता ने कहा कि मुझे कोर्इ पछतावा नहीं है। जाे भी किया सही किया एेसा ही होना चाहिए था।

यह भी पढ़ें-IRCTC की बड़ी सौगात: ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाआें को मिलेगी यह सुविधा

बेटी के साथ युवक ने किया था यह प्रयास

दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बच्चन सिंह कॉलोनी का है। जहां देर रात एक मनचला युवक विकास एक युवती के घर मे घुस गया। यहां आरोपी ने युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ आैर अश्लील हरकत शुरू कर दी। एेसे में युवती के शोर मचाने पर युवती के पिता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी से बेटी को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन आरोपी युवक के न मानने पर युवती के पिता ने तमंचे से युवक को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गर्इ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गर्इ। और युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें-चारा डालने के दौरान पति-पत्नी के बीच हुर्इ नोक-झोंक तो...

मुझे नहीं जरा भी पछतावा जो भी किया सही किया

युवक के पिता की तहरीर पर युवती के पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या आरोपी का कहना है कि की मैंने मर्डर कर दिया मेरी लड़की को स्कूल में जाते समय परेशान करता था। पता नहीं कैसे घर मे घुस गया रात को अचानक मेरी आंख खुली तो देखा आदमी है। कोई उसका एक साथी फरार हो गया पता नहीं कौन था। विकास मेरे हाथ लग गया मेरे पास एक कट्टा था। जिससे मैंने गोली चला दी। मुझे मेरी बेटी ने बताया था कि मुझे छेड़ता है में रोजाना उसे स्कूल में छोड़कर आता था रोज लाता था। मुझे कोई पछतावा नहीं हैं । वो गलती कर रहा था मारा गया।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग