31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता के रिश्तेदार और सिपाही के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

Highlights: -देर रात दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव देवल के समीप दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई थी -दोनों ट्रकों की भिड़ंत में दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर दोनों ओर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था -रात में ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया था

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-11-22_18-39-29.jpg

मुजफ्फरनगर। जाम खुलवाने को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष के बहनोई व एक पुलिस कर्मी और गांव देवल निवासी एक युवक के साथ कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। जिसके बाद भाजपा नेता के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं भाजपा नेता के रिश्तेदार ने थाने में तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम, देखें वीडियो

दरअसल, मामला थाना रामराज क्षेत्र का है। जहां गुरुवार की देर रात दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव देवल के समीप दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई थी। दोनों ट्रकों की भिड़ंत में दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर दोनों ओर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था। रात में ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें: 'राम' बनाएंगे भगवान श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा, इतने वर्षों में बनकर होगी तैयार

शुक्रवार की दोपहर तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। इस दौरान मुजफ्फरनगर के भाजपा नगर अध्यक्ष रोहित तायल के बहनोई हिमाचल निवासी अभिलाष अपनी पत्नी के साथ कार द्वारा सिद्धबली धाम के लिए जा रहे थे। जाम में रॉन्ग साइड कार निकालने को लेकर जाम खुलवा रहे बैराज चौकी पर तैनात कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह व गांव देवल निवासी एक युवक से कार सवार अभिलेष की कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें : रिहाइशी कालोनी के चारों ओर जहरीला धुंआ उगल रही अवैध रूप से बनी फैक्ट्रियां, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

आरोप है कि कहासुनी से बाद दोनो और गाली गलौज व मारपीट हो गई। मुजफ्फरनगर के भाजपा के नगर अध्यक्ष के बहनोई के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए। सूचना पर मुजफ्फरनगर नगर अध्यक्ष भी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाना रामराज पहुंच गए और कांस्टेबल व देवल निवासी युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल अभिलेष को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जानसठ सीएचसी भेज दिया। एसओ रामराज राजेंद्र गिरी ने बताया कि मामले में तहरीर आई है। दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी है। जल्द ही दोनों पक्षों में समझौता हो जाएगा।

Story Loader