
इस शहर में सेनेट्री की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा माल चंद मिनटों में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और घण्टों की मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से लगभग 29 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान व गोदाम पास-पास होने के कारण दोनों जगह आग ने अपना विकराल रूप दिखाया और सारा माल जलकर राख हो गया।
दरअसल मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को अचानक एक सेनेट्री के गोदाम में आग लग गई। सेनेट्री गोदाम में अचानक लगी आग ने देखते-देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना जब दमकल विभाग को दी गई तो दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आग आसपास की और दुकानों में नहीं पहुंची, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी देखें-सेनेटरी की दुकान मे भयंकर आग
दरअसल शहर के नई मंडी इलाके में अनिल कुच्छल का सेनेट्री का एक बड़ा गोदाम है। जहां पर बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम व दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Published on:
28 Jun 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
