7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में सेनेट्री की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू।

2 min read
Google source verification
fire in shop

इस शहर में सेनेट्री की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा माल चंद मिनटों में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और घण्टों की मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से लगभग 29 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान व गोदाम पास-पास होने के कारण दोनों जगह आग ने अपना विकराल रूप दिखाया और सारा माल जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें-अलग-अलग धर्मों के 4 दोस्तों ने पेश की एकता की ऐसी मिसाल, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

दरअसल मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को अचानक एक सेनेट्री के गोदाम में आग लग गई। सेनेट्री गोदाम में अचानक लगी आग ने देखते-देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना जब दमकल विभाग को दी गई तो दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि आग आसपास की और दुकानों में नहीं पहुंची, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें-गोकशी की अफवाह पर पीट-पीटकर हत्या के मामले में सपा ने योगी सरकार को दी ये चेतावनी

यह भी देखें-सेनेटरी की दुकान मे भयंकर आग

दरअसल शहर के नई मंडी इलाके में अनिल कुच्छल का सेनेट्री का एक बड़ा गोदाम है। जहां पर बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम व दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग