
मुजफ्फरनगर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने तीसरे दिन भी जिले के आर्यपुरी स्थित आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल में गहन छानबीन की। इसके बाद बुधवार की सुबह टीम छानबीन के बाद बाहर निकली और टाउनहाल स्थित एक मकान पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां छापामारी के दौरान टीम ने आइपीएस के रिश्तेदारों के लॉकर और बैंक खातों की भी बारीकी से जांच-पड़ताल की है। फिलहाल एसयूवी टीम घर पर ही डेरा डाले हुए है।
सोमवार को डाला था डेरा
जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में ही आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल है। बिहार एसवीयू की टीम ने यहां सोमवार को ही डेरा डाल दिया था और मंगलवार की शाम से आवास में छानबीन शुरू की गई। बताया गया है कि इस दौरान टीम ने यहां बैंक से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगाला और साथ ही आइपीएस के रिश्तेदारों के लॉकर की भी छानबीन की। इसके बाद से चर्चा है कि यहां से काफी मात्र में कैश बरामद हुआ है। साथ ही घर और लॉकर से बरामद की गई ज्वैलरी का ब्यौरा लिया गया है।
ससुराल वालो को किया नजरबंद
एसवीयू ने फिलहाल आइपीएस के ससुराल वालों को एक तरह से नजरबंद कर दिया है। इनके मकान पर फोर्स तैनात की गई है और अब घर में न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है, न ही अंदर वालों को बाहर जाने दिया जा रहा है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही टीम एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक हफ्ते पहले ही आर्यपुरी में बिहार नंबर की कई गाड़ियां देखी गई थीं। इस बाबात एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि एसवीयू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
Published on:
19 Apr 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
