14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल में तीसरे दिन भी हुई छानबीन

आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल में गहन छानबीन की है।

2 min read
Google source verification
ips

मुजफ्फरनगर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने तीसरे दिन भी जिले के आर्यपुरी स्थित आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल में गहन छानबीन की। इसके बाद बुधवार की सुबह टीम छानबीन के बाद बाहर निकली और टाउनहाल स्थित एक मकान पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां छापामारी के दौरान टीम ने आइपीएस के रिश्तेदारों के लॉकर और बैंक खातों की भी बारीकी से जांच-पड़ताल की है। फिलहाल एसयूवी टीम घर पर ही डेरा डाले हुए है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे से यूपी में कम बैक करना चाहती है रालोद

सोमवार को डाला था डेरा

जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले में ही आइपीएस विवेक कुमार की ससुराल है। बिहार एसवीयू की टीम ने यहां सोमवार को ही डेरा डाल दिया था और मंगलवार की शाम से आवास में छानबीन शुरू की गई। बताया गया है कि इस दौरान टीम ने यहां बैंक से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगाला और साथ ही आइपीएस के रिश्तेदारों के लॉकर की भी छानबीन की। इसके बाद से चर्चा है कि यहां से काफी मात्र में कैश बरामद हुआ है। साथ ही घर और लॉकर से बरामद की गई ज्वैलरी का ब्यौरा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : शादी के दिन दूल्हे ने उठाया एेसा कदम की चंद मिनटों में बदल गया घर का माहौल

ससुराल वालो को किया नजरबंद

एसवीयू ने फिलहाल आइपीएस के ससुराल वालों को एक तरह से नजरबंद कर दिया है। इनके मकान पर फोर्स तैनात की गई है और अब घर में न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है, न ही अंदर वालों को बाहर जाने दिया जा रहा है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही टीम एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक हफ्ते पहले ही आर्यपुरी में बिहार नंबर की कई गाड़ियां देखी गई थीं। इस बाबात एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि एसवीयू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।