11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ने कैराना से ही लड़ा था अपना पहला चुनाव, हुआ था कुछ ऐसा कि जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगी

कैराना उपचुनाव से भले ही बसपा सुप्रीमाे मायावती ने खुद को अलग कर रखा हो लेकिन वह चाहकर भी कैराना को भुला नहीं सकती हैं

3 min read
Google source verification
Ex CM's Bungalows is problem for government and ex CMs

Ex CM's Bungalows is problem for government and ex CMs

शरद अस्थाना, नोएडा। अब सभी की नजरें कैराना और नूरपुर उपचुनाव पर लगी हैं। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। दोनों जगह 28 मई को वोटिंग होनी है जबकि 31 को मतगणना होगी। सपा और रालोद की तरफ से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को प्रत्याशी को बनाया गया है जबकि भाजपा की तरफ से मृगांका सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। यह तो हुई वर्तमान की बात। अब हम आपको कैराना लोकसभा सीट के बारे में कुछ रोचक जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपीएससी के प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन दो पालियों में होगी परीक्षा

कैराना को नहीं भुला सकती हैं मायावती

भले ही इस उपचुनाव से बसपा सुप्रीमाे मायावती ने खुद को अलग कर रखा हो लेकिन वह चाहकर भी कैराना को भुला नहीं सकती हैं। इसकी एक वजह यह है कि यहां रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं तबस्सुम हसन कैराना से बसपा के टिकट पर सांसद बनी थीं। इतना ही नहीं बसपा सुप्रीमो खुद यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें हराने वाले भी कोई नहीं बल्कि तबस्सुम हसन के ससुर और मरहूम मुनव्वर हसन के पिता चौधरी अख्तर हसन थे। 1984 में मायावती ने अपना पहला चुनाव कैराना सीट से ही लड़ा था लेकिन वह उसमें कांग्रेस प्रत्याशी अख्तर हसन से हार गई थीं। उस चुनाव में मायावती तीसरे नंबर पर रही थीं। उन्हें 44,445 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: नूरपुर उपचुनाव: भाजपा से दो बार चुनाव हार चुके हैं अखिलेश यादव के यह करीबी, पार्टी में शुरू हुई बगावत

अख्तर हसन ने रखी थी नींव

वहीं, 1984 के लोकसभा चुनाव में चौधरी अख्तर हसन ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर क्षेत्र में हसन परिवार की राजनीतिक नींव रखी थी। मायावती को हराने के कारण उनका राजनीतिक रुतबा और बढ़ गया था। इसके बाद अख्तर हसन की राजनीतिक विरासत उनके बेटे मुनव्वर हसन ने संभाली थी। मुनव्वर हसन के इंतकाल के बाद उनकी बेगम तबस्सुम हसन और बेटे नाहिद हसन ने इसको आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: मिसाल- सिपाही ने खुद ऑटो चलाकर घायल को पहुंचाया अस्पताल, रास्ते में फल खरीदकर भी दिए

ये रहे हैं सांसद

अख्तर हसन के बाद यहां से 1989 और 91 में जनता दल के हरपाल सिंह, 96 में सपा से मुनव्वर हसन, 98 में भाजपा के विरेंद्र वर्मा, 99 में रालोद के आमिर आलम खान और 2004 में रालोद की ही अनुराधा चौधरी संसद पहुंचे थे। अगले लोकसभा चुनाव में कैराना से मरहूम मुनव्वर हसन की पत्नी तबस्सुम हसन ने बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी लेकिन 2014 के आम चुनाव यह सीट भाजपा के हुकुम सिंह के पास चली गई थी।

देखें वीडियो: ठगी का शिकार हुआ पीड़ित, भूख हड़ताल पर | Victim of thug did hunger strike

किराना घराने की है जन्मस्थली

कैराना हाल ही में पलायन मुद्दे को लेकर काफी चर्चा में रहा था। भाजपा सांसद बाबू हुकुम सिंह ने इए मुद्दे को काफी जाेरशोर से उठाया था। लेकिन आपको बता दें कि कैराना भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपरा को जानने वालों के लिए तीर्थस्थल की तरह है। किराना घराना कैराना की जमीन से ही पनपा है। इसका डेढ़ सौ साल पुराना इतिहास है। बताया जाता है कि किराना घराना ने एक से एक बढ़कर उस्ताद इस देश को दिए हैं।

देखें वीडियो: धार्मिक संगठन जनता की ही जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे

यह है जातीय समीकरण

अगर बात यहां के जातीय समीकरण और विधानसभा क्षेत्रों की करें तो इसके अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं। इनमें नकुड़, गंगोह, थाना भवन, शामली और कैराना शामिल हैं। नकुड़ और गंगोह सहारनपुर जिले का हिस्सा हैं। इनमें से चार सीटें भाजपा के पास जबकि एक सपा के पास है। इस लोसकभा सीट पर करीब 5.20 लाख मुस्लिम, 2.80 लाख दलित, 1.30 लाख जाट, 1.24 लाख गुर्जर, 1.22 लाख कश्यप और 1.15 लाख सैनी वोटर हैं। इनके अलावा 60 हजार ठाकुर, 62 हजार ब्राह्मण और 61 हजार वैश्य वोट हैं। आपको बता दें कि ये आंकड़े अनुमानित हैं।

यह भी पढ़ें: अब ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी इस तारीख तक बना रहेगा आंधी-तूफान का खतरा