
कैराना उपचुनाव LIVE : ईवीएम खराबी से कई जगह रूके मतदान, वापस लौट रहे मतदाता
शामली। कैराना लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी की ओर से मृगांका सिंह और विपक्ष की ओर गठबंधन प्रत्याशी तब्बसुम हसन की किस्मत दाव पर है। मतदाता आज अपने मतों का प्रयोग कर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन ईवीएम की गड़बड़ी कैराना उपचुनाव को प्रभावित कर रही है। कैराना में अब तक एक दर्जन से ज्यादा मतदान स्थलों पर ईवीएम में गड़बडी की खबर सामने आ चुकी है। अब ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज का सामने आया है राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद जब काफी देर बाद भी ईवीएम मशीन सही नहीं हुआ तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा। मतदाताओं ने बूथ पर ही हंगामा करना शरू कर दिया।
आपको बता दें कि तापमान अब बढ़ता जा रहा है और मतदाता धूप में ही मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं ऐसे में अगर ईवीएम खराब होती है तो मतदाताओं का गुस्सा होना स्वाभाविक है और कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी यही हुआ जब काफी देर तक भी ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा ओर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कई जगह तो बढती धूप की वजह से सुबह से लाइन में लगे वोटर वापस अपने-अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : आज इन राशियों में बन रहा धन प्राप्ति क? योग ??, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे
आपको बता दें कि कैराना में 16,09,628 जो इस उपचुनाव में उठे 12 उम्मीदवारों के किस्मत का आज फैसला करेंगे। लेकिन इस सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है। किसका होगा कैराना इसका फैसला 31 मई को सामने आएगा।
Published on:
28 May 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
