11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खाप चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट की बात को मानने से किया इंकार, कहा- न तो बेटियां पैदा करेंगे और न बेटियों का जन्म होने देंगे

बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा- माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारी परंपराओं में दखल न दे

2 min read
Google source verification
naresh tikait

शामली। खाप पंचायतों के अजीबो-गरीब फरमान कई बार सामने आ चुके हैं। इनमें लड़कियों के पहनावे से लेकर मोबाइल रखने पर आदेश सुनाए गए हैं। अब ऐसा ही एक और फरमान सामने आया है। इस बार बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा है, न तो बेटियां पैदा करेंगे और न बेटियों का जन्म होने देंगे। माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारी परंपराओं में दखल न दे। लड़की और लड़कों के बीच का जो अनुपात है, उसमें अंतर के लिए सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी होगी।

Propose Day 2018: राशि के अनुसार इस तरह करें प्‍यार का इजहार तो मिलेगी सफलता

मेरठ: दारोगा ने कार में बंधक बनाकर महिला कांस्टेबल से किया रेप, MMS भी बनाया

क्‍या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने

दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में खाप पंचायतों को प्रतिबंधित करने के मामले में दायर पीआईएल पर जीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही थी। पीआईएल में कहा गया कि एक ही गोत्र, अंतरजातीय विवाह और अंतरधार्मिक विवाह करने पर खाप पंचायतें ऑनर किलिंग को बढ़ावा दे रही हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने खाप के खिलाफ एक सख्त लाइन अपनाई थी, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि दो सहमत व्यस्कों के बीच अंतरजातीय और अन्तरभेद विवाह के बीच में खाप को दखल देने का अधिकार नहीं है। इसको लेकर ही लेकर यह ऐलान सामने आया है, जिसमें उनकी नाराजगी दिख रही है।

देखें वीडियो- राजपाल यादव ने की सीबीआई जांच की मांग

देखें वीडियो- मंडप छोड़कर पेपर देने पहुंची दुल्‍हन

कोर्ट के फैसले पर जताया असंतोष

बुधवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि लड़की अपनी मर्जी से क्‍यों शादी करेगी। उसकी पढ़ाई लिखाई उन्‍होंने कराई तो वह खुद कैसे शादी कर लेगी। उन्‍होंने कोर्ट के फैसले को गलत बताया और कहा कि वह उसे नहीं मानेंगे। अगर इस तरह के आदेश पारित होते हैं तो वे न तो लड़कियां पैदा करेंगे और न ही लड़कियों को पैदा होने देंगे। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि लड़कियों को वे उतनी पढ़ाई नहीं करने देंगे जिससे वे खुद फैसले लेना शुरू कर दें।

वेलेंटाइन वीक के पहले दिन युवती ने ठुकराया प्रस्‍ताव तो गाल पर काटकर भागा युवक